• English
  • Login / Register

ये है बीएमडब्ल्यू की रंग बदलने वाली कार, बटन दबाते ही गाड़ी का कलर हो जाता है चेंज

प्रकाशित: जनवरी 07, 2022 05:27 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू आईएक्स

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

This Colour-changing BMW SUV Looks Straight Out Of A Bond Movie

बीएमडब्ल्यू ने सीईएस 2022 में एक्सटीरियर कलर चेंज करने वाली कार का कॉन्सेप्ट दिखाया है। यह ई-रीडर्स की तरह काम करती है और दिन के समय व केबिन टेमप्रेचर के हिसाब से कलर चेंज कर सकती है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स फ्लो इस टेक्नोलॉजी वाली पहली कार है और आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं कि ये कैसे कलर चेंज करती हैः

कई लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कार का कलर कैसे चेंज होता है तो बता दें कि इसके पूरे एक्सटीरियर पेनल पर ई-पेपर का इस्तेमाल हुआ है। इन्हें पूरे बॉडी पर अच्छे से चिपकाया गया है। ई-पेपर लाखों छोटे माइक्रो कैप्सूल से बने होते हैं जिनमें कई व्हाइट और ब्लैक लिक्विड इंक का यूज किया गया होता है। हर पेनल पावर सप्लाई से कनेक्टेड होते हैं जो इलेक्ट्रिक फिल्ड अप्लाई होने पर कलर चेंज करते हैं।

This Colour-changing BMW SUV Looks Straight Out Of A Bond Movie

इसमें कई सारे ग्रे एक्सटीरियर कलर कॉम्बिनेशन देखे जा सकते हैं जिनमें ड्यूल टोन रूफ से लेकर बोनट पर रेसिंग स्ट्रिप तक शामिल है। ये ई-पेपर केवल नए कलर पर स्विच होते समय ही पावर कंज्यूम करते हैं। बीएमडब्ल्यू का कहना है कि सर्दियों के मौसम में ये पेनल सूरज की रोशनी को ज्यादा अब्जोर्ब करेंगे और कार को गर्म रखेंगे।

This Colour-changing BMW SUV Looks Straight Out Of A Bond Movie

बीएमडब्ल्यू आईएक्स फ्लो के ई-पेपर इलेक्ट्रो-लुमिनस पेंट से काफी अलग हैं जो कई कार व बाइक पर देखने को मिलता है। भारत में आप लुमिलोर को प्रोफेशनल्स से अपनी कार या बाइक पर स्मॉल पार्ट जैसे लोगो या नेमप्लेट पर लगवा सकते हैं जो रात के समय चमकता है।

This Colour-changing BMW SUV Looks Straight Out Of A Bond Movie

कार या बाइक पर लुमिलोर कराना महंगा होता है लेकिन बीएमडब्ल्यू के पेनलवर्क इससे भी काफी महंगे हो सकते हैं। इसके अलावा हमें यह भी लग रहा है कि ये ई-पेपर पेनल स्क्रेच या फिर डेंट प्रुफ नहीं होंगे। हाल फिलहाल बीएमडब्ल्यू की योजना किसी प्रोडक्शन मॉडल में ये ई-पेपर पेनल देने की नहीं है, कंपनी ने केवल अभी इसका कॉन्सेप्ट दिखाया है। यदि आप गाड़ी में कुछ ऐसा करना चाहते हैं तो फिर आफ्टरमार्केट में मौजूद ऑप्शन में से अपने लिए कोई बेस्ट विकल्प तलाश सकते हैं। हमें कमेंट में बताएं कि आप किस कार पर यह अप्लाई करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें : 2021 में कारेदखो पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं ये टॉप 15 कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू आईएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू आईएक्स

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience