• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू आईएक्स का पहला बैच हुआ आउट ऑफ स्टॉक, अब 2022 से दोबारा शुरू होगी इसकी बुकिंग

संशोधित: दिसंबर 14, 2021 07:26 pm | भानु | बीएमडब्ल्यू आईएक्स

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में यहां आईएक्स इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। कंपनी की इस पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होते ही इसका पहला बैच पूरी तरह से बुक हो चुका है। इस इंपोर्टेड कार की प्राइस 1.16 करोड़ रुपये रखी गई है जो केवल एक वेरिएंट एक्सड्राइव40 में उपलब्ध रहेगी। 

बीएमडब्ल्यू आईएक्स को अभी बुक करा चुके कस्टमर्स को अप्रैल् 2022 से इसकी डिलीवरी मिलना शुरू होगी। इस बीच ही कंपनी 2022 के पहले क्वार्टर तक एक बार फिर से इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू करेगी। 

बीएमडब्ल्यू ग्ररुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि 'हम बीएमडब्ल्यू आईएक्स को मिले इस जबरदस्त रिस्पॉन्स को लेकर काफी उत्साहित हैं, ये एक समय के साथ ढला इको फ्रेंडली लग्जरी प्रोडक्ट है जो हर तरह की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। पहले ही दिन सारी युनिट्स बिकने के बाद हम इस कार का इंतजार कर रहे कुछ और कस्टमर्स के लिए जल्द बुकिंग शुरू करेंगे।'

बीएमडब्ल्यू भारत में तीन इलेक्ट्रिक कारें उतारने का ऐलान कर चुकी है जिनमें से ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। एक्सड्राइव40 में 76.6 केडब्ल्यूएच का ट्विन बैट्री पैक और ड्युअल मोटर्स दी गई है जिनका आउटपुट 330पीएस/630एनएम है और डब्ल्यूएलटीपी ने इसकी रेंज 425 किलोमीटर बताई है। 

बीएमडब्ल्यू आईएक्स के साथ मुफ्त वॉलबॉक्स चार्जर दिया गया है जो 11केडब्ल्यू तक की चार्जिंग सपोर्ट करेगा और 7 घंटे में ये कार इससे पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। बीएमडब्ल्यू अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 2 साल की अन​लिमिटेड वॉरन्टी स्टैंडर्ड दी है। जबकि इसकी बैट्रियों पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वॉरन्टी दी गई है।

डिजाइन और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च स्टोरी को जरूर पढ़ें। 

आने वाले कुछ महीनों में बीएमडब्ल्यू की ओर से यहां मिनी कूपर एसई और बीएमडब्ल्यू आई4 जैसी कारों को भी लॉन्च किया जाएगा। इनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू आईएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू आईएक्स

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience