फेसलिफ्ट एमजी जेडएस ईवी का प्रोडक्शन जल्द होगा शुरू

संशोधित: फरवरी 11, 2022 03:56 pm | स्तुति | एमजी जेडएस ईवी

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

2022 MG ZS EV

  • फेसलिफ्ट जेडएस ईवी को फरवरी के अंत में लॉन्च किया जाएगा।
  • इसके एक्सटीरियर पर हुए बदलावों में उभरा हुआ बंपर, अपडेटेड एलईडी लाइटिंग और नई अलॉय व्हील डिज़ाइन शामिल हैं।
  • इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे नए फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • फेसलिफ्ट जेडएस ईवी में बड़ा 51 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जा सकता है।
  • भारत में नई एमजी जेडएस ईवी की प्राइस 22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।  

एमजी मोटर इंडिया अपनी फेसलिफ्ट जेडएस ईवी का प्रोडक्शन गुजरात स्थित हलोल प्लांट में जल्द शुरू करेगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को फरवरी के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी इस फेसलिफ्ट मॉडल की एक्सटीरियर इमेज पहले ही जारी कर चुकी है, अब इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं। 2022 ज़ेडएस ईवी में कपहोल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट्स और मिडल पैसेंजर के लिए हेडरेस्ट दिए गए हैं। 

अपडेटेड जेडएस ईवी के एक्सटीरियर पर मॉडर्न इलेक्ट्रिक कारों की तरह क्लोज फ्रंट ग्रिल के साथ चार्जिंग स्लॉट दिया गया है जिसे एमजी लोगो के पास में पोज़िशन किया गया है। एमजी ने इसमें अपडेटेड एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल्स और टेललाइट के साथ उभरे हुए फ्रंट और रियर बम्पर दिए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में नए डिज़ाइन के 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट फेंडर पर 'इलेक्ट्रिक' बैजिंग भी मिलती है।

नई तस्वीरों में एमजी जेडएस ईवी के केवल सेकंड रो की झलक ही देखने को मिली है। इस अपकमिंग कार में एस्टर वाला डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और  नए क्लाइमेट कंट्रोल स्विच जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

इसमें सबसे बड़े अपडेट के तौर पर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटर और 360 डिग्री कैमरा दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : क्या इलेक्ट्रिक कारों के लिए कारगर साबित होगा बैट्री स्वेपिंग का फॉर्मूला? जानिए यहां

अनुमान है कि 2022 एमजी जेडएस ईवी में 51 किलोवाट आवर का बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके चलते इसकी मौजूदा ड्राइविंग (419 किलोमीटर) रेंज बढ़ सकती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकती है।

भारत में फेसलिफ्ट जेडएस इलेक्ट्रिक की प्राइस 22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होना जारी रहेगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी से भी होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी जेडएस ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी जेडएस ईवी

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience