• English
    • Login / Register

    2025 स्कोडा कोडिएक के पुराने और नए मॉडल में कितना ​है अंतर? देखिए इन तस्वीरों के जरिए

    संशोधित: अप्रैल 20, 2025 11:57 am | भानु

    112 Views
    • Write a कमेंट

    2025 स्कोडा कोडिएक भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस एसयूवी को दो वेरिएंट्स: स्पोर्टलाइन और सलेक्शन लॉरिन एंड क्लेमेंट में पेश किया गया है और पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में बढोतरी की गई है। इस रिपोर्ट में हमनें इस एसयूवी के 2025 मॉडल के टॉप वेरिएंट को पुराने मॉडल से कंपेयर किया है जो आप देखेंगे आगे:

    फ्रंट

    New Skoda Kodiaq

    नई स्कोडा कोडिएक के फ्रंट को देखें तो यहां से ये आपको पुराने मॉडल जैसी नजर आ सकती है मगर ​पास से देखें तो इसमें कुछ बदलाव नजर आएंगे। हालांकि इसकी ग्रिल को स्कोडा ने अपनी सिग्नेचर डिजाइन दी गई और इसकी क्रोम डीटेलिंग में भी आपको फर्क नजर आएगा।

    नई कोडिएक में स्लिम हेडलाइट दी गई है वहीं फॉग लैंप्स को इनके नीचे रखा गया है जिनका साइज बड़ा है। इसमें नए एयर इनलेट्स के लिए जगह देने के लिए छोटे एयरडैम दिए गए हैं।

    New Skoda Kodiaq

    2025 कोडिएक में ग्रिल को कवर करती एलईडी लाइट बार भी दी गई जो कि इसके टॉप वेरिएंट सलेक्शन एलएंडके में ही दी गई है और ये रात में काफी प्रीमियम नजर आती है। 

    साइड

    New Skoda Kodiaq

    नई स्कोडा कोडिएक के साइड का डिजाइन तो पुरानी कोडिएक जैसा ही लगता है जिनमें बॉडी कलर ओआरवीएम्स और डोर हैंडल्स शामिल है। इसके अलावा इसमें व्हील आर्क के चारो ओर स्लिम क्लेडिंग और फेंडर पर लॉरिन एंड क्लेमेंट की बैजिंग भी दी गई है।

    ब​हुत ध्यान से देखने पर आपको विंडो बेल्टलाइन की बॉर्डर पर ब्लैक कलर दिया गया है जबकि पुरानी कोडिएक में रूफ रेल्स से मैच करता हुआ सिल्वर कलर दिया जाता था। नई कोडिएक में शोल्डर लाइन और क्रीज लाइन से इसे काफी आकर्षक लुक मिल रहा है। इसके अलावा नए मॉडल में ​सी पिलर पर सिल्वर ट्रिम दी गई है।

    New Skoda Kodiaq

    2025 स्कोडा कोडिएक में 18 इंच के नए ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनमें एयरो इंसर्ट्स मौजूद नहीं है।

    रियर

    New Skoda Kodiaq

    दोनों मॉडल में रैपअराउंड टेललाइट्स दी गई है मगर 2025 कोडिएक में नए सी शेप्ड ​डिजाइन की टेललाइट्स दी गई है जिसे अब एक रेड स्ट्रिप कनेक्ट कर रही है। 2025 मॉडल में रियर बंपर पर सिल्वर स्ट्रिप दी गई है वहीं पुरानी कोडिएक में क्रोम स्ट्रिप दी गई है।

    इंटीरियर

    New Skoda Kodiaq Cabin

    नई कोडिएक के केबिन को पूरी तरह से नए डिजाइन में तैयार किया गया है और ये पहले से ज्यादा प्रीमियम नजर आ रहा है।

    इसके नए और पुराने मॉडल में ड्युअल टोन केबिन थीम दी गई है मगर पुराने मॉडल में ब्लैक और बैज कलर की थीम मौजूद थी जबकि नए मॉडल में ब्लैक और टैन थीम दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर भी टैन कलर की अपहोल्स्ट्री दी गई है।

    2025 कोडिएक मे ना सिर्फ नई थीम दी गई है बल्कि एसी वेंट्स को नया डिजाइन और पोजिशन भी मिला है और इसमें पहले से बड़ी फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। यदि आप पास से देखें तो इसके पिछले मॉडल मे आपको एल्यूमिनियम पैडल्स नजर आएंगे वहीं नए मॉडल में स्टैंडर्ड पैडल दिए गए हैं। इसके अलावा अब इसके स्टीयरिंग व्हील पर क्रोम में 'स्कोडा' का नाम दिया गया है जबकि पिछले मॉडल में ब्रांड की बैजिंग दी जा रही थी।

    New Skoda Kodiaq Cabin

    सेंटर कंसोल की बात करें तो इसे भी नया डिजाइन दिया गया है जिसमें गियर लिवर को स्टीयरिंग व्हील के पीछे पोजिशन कर दिया गया है मगर इसमें अब मल्टी फंक्शन यूनिट्स दी गई है और इससे एसी,इंफोटेनमेंट और ड्राइव मोड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    फीचर्स और सेफ्टी

    नई स्कोडा कोडियाक में 12.9 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ट्रिपल-जोन ऑटो एसी, 13 स्पीकर वाला कैंटन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेशन, मसाज और हीटिंग फंक्शन वाली पावर्ड फ्रंट सीटें दी गई हैं।

    सेफ्टी के लिए 2025 स्कोडा कोडियाक में 9 एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई स्कोडा कोडियाक में एडीएएस के तहत कोई फीचर नहीं दिया गया है।

    कोडिएक के पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम,केंटन साउंड सिसटम के लिए एक्सट्रा स्पीकर और एक्सट्रा वायरलेस फोन चार्जर दिए गए हैं।

    पावरट्रेन

    कोडिएक के पुराने और नए मॉडल में एकसमान 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, नए मॉडल में दिया गया इंजन पहले से 14 पीएस पावरफुल हो गया है, इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    इंजन

    2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    204 पीएस (+14 पीएस)

    टॉर्क

    320 एनएम (पहले जितना)

    गियरबॉक्स

    7-स्पीड डीसीटी*

    माइलेज

    14.86 किलोमीटर प्रति लीटर

    ड्राइवट्रेन

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    *डीसीटी - ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन

    कीमत और मुकाबला

    स्कोडा कोडिएक 2025 मॉडल के बेस वेरिएंट स्पोर्टलाइन की कीमत 46.89 लाख रुपये रखी गई है और इसके टॉप वेरिएंट सलेक्शन एलएंडके की कीमत 48.69 लाख रुपये रखी गई हैं पुरानी स्कोडा कोडिएक के टॉप मॉडल की कीमत 39.99 लाख रुपये थी जिसमें अब 8.70 लाख रुपये का इजाफा हो गया है। कीमत तो पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है मगर नई स्कोडा कोडिएक के मॉर्डन लुक और टेक्नोलॉजी को देखकर इसे वाजिब माना जा सकता है।

    इसका मुकाबला जीप मेरिडियन, एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और अपकमिंग एमजी मैजेस्टर से है।

    यह भी देखें: स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा कोडिएक पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience