पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (8 से 12 जनवरी): नई कारें हुई लॉन्च, अपकमिंग कारों से उठा पर्दा, कीमत में हुआ इजाफा और बहुत कुछ
प्रकाशित: जनवरी 15, 2024 02:37 pm । सोनू । किया सोनेट
- 266 Views
- Write a कमेंट
2024 के दूसरे सप्ताह में कई नई कारें लॉन्च हुई और कई को मॉडल ईयर अपडेट मिला
भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की 2024 में अच्छी शुरुआत हुई। महज एक सप्ताह बाद यहां नई कारों के लॉन्च का सिलसिला शुरू हो चुका है और बीते सप्ताह कई अपकमिंग कारों से पर्दा उठने के साथ-साथ मौजूदा कारों के 2024 मॉडल लॉन्च किए गए। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
नए लॉन्च
किया सोनेटः फेसलिफ्ट किया सोनेट से पिछले साल के आखिर में पर्दा उठा था। इसमें नई शार्प डिजाइन, ज्यादा टेक्नोलॉजी, ज्यादा कंफर्ट फीचर और एडीएएस के साथ ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। अब नई किया सोनेट भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 15.69 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है।
मर्सिडीज-बेंज जीएलएसः पिछले सप्ताह की शुरुआत फेसलिफ्ट मर्सिडीज-बेंज जीएलएस लॉन्च से हुई। इस लग्जरी एसयूवी के केबिन में मामूली अपडेट हुए हैं और एक्सटीरियर अब ज्यादा रग्ड नजर आ रहा है। कंपनी ने इसकी फीचर लिस्ट को सबसे ज्यादा अपडेट किया है। इसकी कीमत अब 1.32 करोड़ रुपये से 1.37 करोड़ रुपये के बीच है। यहां जानिए नई जीएलएस के बारे में ज्यादा जानकारी।
मॉडल ईयर अपडेट
महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रोः महिन्द्रा एक्सयूवी400 को 2024 की शुरुआत में बड़ा अपडेट मिला। इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन को पूरी तरह से अपडेट किया गया है और इसमें नई ड्यूल-टोन ब्लैक व ग्रे थीम, नया डैशबोर्ड, और नया सेंटर कंसोल दिया गया है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए गए हैं। यहां देखिए 2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो की प्राइस लिस्ट और वेरिएंट के बारे में।
2024 एमजी एस्टरः एमजी ने 2024 एस्टर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। अपडेट के बाद यह सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बन गई है। एमजी एस्टर में अब वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, और इंफोटेनमेंट सिस्टम में नया यूजर इंटरफेस जैसे फीचर मिलते हैं। एस्टर कार की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन पहले जैसी है। इसकी कीमत और अपडेट के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
रेनो मॉडल्सः रेनो ने अपनी तीन कारः काइगर, ट्राइबर और क्विड का 2024 मॉडल लॉन्च किया है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने ट्राइबर मे वायरलेस फोन चार्जर, और काइगर में ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम शामिल किया है, वहीं क्विड में अर्फोडेबल ऑटोमेटिक वेरिएंट शामिल किया गया है। अपडेट के बाद इन कारों की कीमत में कटौती की गई है। यहां देखिए रेनो कार की नई प्राइस लिस्ट।
अपकमिंग कारों से उठा पर्दा
2024 हुंडई क्रेटाः हुंडई ने नई क्रेटा के एक्सटीरियर से पर्दा उठा दिया है। 2024 क्रेटा की फ्रंट प्रोफाइल में हुंडई वेन्यू वाले एलिमेंट्स दिए गए हैं। साइड में नए स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट सेटअप दिया गया है। नई क्रेटा को 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
टाटा पंच ईवी इंटीरियरः टाटा ने 2024 के पहले सप्ताह में पंच ईवी के एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठाया और दूसरे सप्ताह में इसके केबिन का लुक जारी किया। इसमें टाटा का नया स्टीयरिंग व्हील (इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ), टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
मारुति ईवीएक्स लॉन्च कंफर्म
वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर घोषणा की गई है। भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘मारुति ईवीएक्स’ होगी जिसे 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। ईवीएक्स को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसमें 60केडब्ल्यूएच तक का बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज मं रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
होंडा की कारें हुईं महंगी
2024 की शुरुआत में कई कंपनियों ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया। इसके बाद होंडा की कारें भी महंगी हो गई। होंडा ने एलिवेट और सिटी की प्राइस में इजाफा किया है।
0 out ऑफ 0 found this helpful