• English
  • Login / Register

मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 के आखिर तक किया जाएगा लॉन्च

संशोधित: जनवरी 11, 2024 11:30 am | भानु | मारुति ई vitara

  • 768 Views
  • Write a कमेंट

Maruti eVX Coming In 2024

मारुति सुजुकी की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार को 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जाना कंफर्म हुआ है। सुजुकी मोटोकॉर्प जापान के प्रेसिडेंट तोशीहिरो सुजुकी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 में इसके प्रोडक्शन टाइमलाइन को लेकर जानकारी शेयर की है। मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी की मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी के गुजरात स्थित नए प्लांट में होगी जो कि इस साल के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगा।

तोशीहिरो ने अपने भाषण में कहा कि “सुजुकी ग्लोबल का पहला बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल सुजुकी मोटर गुजरात से इस साल के आखिर तक बनकर निकल जाएगा। हमनें ना केवल इसे भारत में बेचने की प्लानिंग की है, बल्कि इसे जापान और यूरोपियन देशों को भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।”

इंडियन सेंट्रिक ग्लोबल ईवी होगी ये

मारुति ईवीएक्स का ग्लोबल डेब्यू इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 में एक कॉन्सेप्ट के तौर पर हुआ था। इसके बाद इसे लगभग प्रोडक्शन फॉर्म में टोक्यो में आयोजित मोटर शो में शोकेस किया गया था जहां इसके इंटीरियर का पहला टीजर सामने आया था।

Maruti Suzuki eVX concept interior

ये एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। मारुति सुजुकी ईवीएक्स के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा डीटेल्स तो सामने नहीं आई है, मगर इतना जरूर मालूम है कि इसमें 60 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी रेंज 550 किलोमीटर होगी। इसे ड्युअल मोटर सेटअप के साथ ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में पेश किया जाएगा। हालांकि भारत में इसका सिंगल मोटर फ्रंट व्हील ड्राइव वेरिएंट ही उतारा जा सकता है।

ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार का टोयोटा भी अपना एक वर्जन उतारेगी जिसे अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट के तौर पर शोकेस किया जा चुका है।

संभावित कीमत और मुकाबला

Maruti Suzuki eVX concept rear

मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और अपकमिंग टाटा कर्व ईवी से रहेगा। इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

was this article helpful ?

मारुति ई vitara पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति ई vitara

space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience