• English
  • Login / Register

नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस भारत में हुई लॉन्च: कीमत 1.32 करोड़ रुपये से शुरू, ऑडी क्यू8 से रहेगा मुकाबला

संशोधित: जनवरी 08, 2024 06:12 pm | सोनू | मर्सिडीज जीएलएस

  • 243 Views
  • Write a कमेंट

नई जीएलएस की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे दो वेरिएंट्सः जीएलएस 450 और जीएलएस 450डी में बुक कराया जा सकता है

2024 Mercedes-Benz GLS

  • इसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपये से 1.37 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

  • इसके एक्सटीरियर में नई ग्रिल, नए बंपर और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • केबिन काफी हद तक पहले जैसा ही है लेकिन इसमें नई अपहोल्स्ट्री दी गई है।

  • यह 3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है, जिनके साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। देश में यह मर्सिडीज की फ्लैगशिप लग्जरी एसयूवी कार है जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपग्रेड किए गए हैं, और साथ ही कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। नई जीएलएस एसयूवी में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

कीमत

एक्स-शोरूम प्राइस

जीएलएस 450

1.32 करोड़ रुपये

जीएलएस 450डी

1.37 करोड़ रुपये

मर्सिडीज-बेंज ने पुराने मॉडल के जीएलएस 450 वेरिएंट को काफी समय पहले बंद कर दिया था, लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल के साथ यह वेरिएंट फिर से पेश किया गया है। पुराने वर्जन के मुकाबले 2024 जीएलएस की कीमत 4 लाख रुपये तक ज्यादा है।

डिजाइन

2024 Mercedes-Benz GLS Front
2024 Mercedes-Benz GLS Rear

2024 मर्सिडीज बेंज जीएलएस को पहले से ज्यादा शार्प और स्टाइलिश बनाया गया है। कंपनी ने इसकी फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया है और इसमें अब 4 वर्टिकल स्लेट दी गई है। इसके फ्रंट बंपर में नया एयर वेंट दिया गया है। इन अपडेट के बाद इसकी फ्रंट से रोड प्रजेंस काफी बेहतर हो गई है।

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट के माइलेज की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ नई जीएलएस में नए बंपर और अपडेट एलईडी टेललाइटें दी गई है।

केबिन

2024 Mercedes-Benz GLS Interior

इसके केबिन के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं और इसके डैशबोर्ड का लेआउट भी काफी हद तक पुरानी जीएलएस जैसा ही है। डैशबोर्ड पर बड़े अपडेट के तौर पर केवल एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि मर्सिडीज-बेंज ने इसमें नए अपहोल्स्ट्री कलर ऑप्शन, और ऑफ रोड मोड में नए ग्राफिक्स, कंपास और स्टीयरिंग एंगल रीडआउट शामिल किए हैं।

नए फीचर

2024 Mercedes-Benz GLS Dual 12.3-inch Screens

2024 जीएलएस में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दी गई है। इसके अलावा इसमें 5-जोन क्लाइमट कंट्रोल, 13-स्पीकर बर्मस्टर 3डी साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर भी मिलते हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस लग्जरी एसयूवी में 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

इंजन

वेरिएंट

जीएलएस 450

जीएलएस 450डी

इंजन

3-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

3-लीटर 6-सिलेंडर डीजल

गियरबॉक्स

9-स्पीड एटी

9-स्पीड एटी

पावर

381 पीएस

367 पीएस

टॉर्क

500 एनएम

750 एनएम

ड्राइवट्रेन

एडब्ल्यूडी

एडब्ल्यूडी

नई जीएलएस में 3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इन इंजन के साथ इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 20पीएस और 200एनएम है।

कंपेरिजन

2024 Mercedes-Benz GLS

2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलएस का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स7 और ऑडी क्यू8 से है।

यह भी देखेंः मर्सिडीज बेंज जीएलएस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलएस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience