टाटा पंच ईवी के इंटीरियर से उठा पर्दाः ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले और अपडेट सेंटर कंसोल के साथ आएगी ये इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 11, 2024 05:28 pm । सोनू । टाटा पंच 2025
- 522 Views
- Write a कमेंट
टाटा पंच ईवी में नेक्सन इलेक्ट्रिक वाले कुछ फीचर दिए गए हैं जिनमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अपडेट क्लाइमेट कंट्रोल पैनल शामिल है
टाटा पंच ईवी से पहले ही पर्दा उठ चुका है और अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कुछ नई तस्वीरें जारी की है, जिससे इसके केबिन से जुड़ी नई जानकारियां मिली है।
कंपनी द्वारा जारी की गई पंच ईवी की फोटो में नया डैशबोर्ड और बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आ रहा है। इसके अलावा तस्वीर में नए टच-सेंसिटिव एसी कंट्रोल पैनल के साथ अपडेट सेंटर कंसोल भी नजर आ रहा है। इसमें नई नेक्सन ईवी की तरह इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और कुछ फंक्शन के लिए टच-बेस्ड कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।
पंच ईवी की तस्वीरों में नई ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री भी नजर आ रही है। हालांकि कंपनी नेक्सन की तरह इसके वेरिएंट के साथ अलग-अलग केबिन थीम दे सकती है।
पंच ईवी के स्पेसिफिकेशन से ऑफिशियली पर्दा नहीं उठा है, हालांकि हमें यह जरूर पता है कि ये नए एक्टिव.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इस नए प्लेटफार्म के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
टाटा पंच ईवी को भारत में जनवरी 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। पंच इलेक्ट्रिक का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से होगा। इसे टाटा टिगोर ईवी और टियागो ईवी के कंपेरिजन में भी चुना भी जा सकता है।
यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful