महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो वेरिएंट्स लॉन्चः नए डैशबोर्ड और बड़े टचस्क्रीन के साथ हुई पेश, कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: जनवरी 11, 2024 01:41 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी
- 745 Views
- Write a कमेंट
नई एक्सयूवी400 की कीमत 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है
-
महिंद्रा एक्सयूवी400 को जनवरी 2023 में उतारा गया था।
-
एक्सयूवी400 अब केवल प्रो वेरिएंट लाइनअप में उपलब्ध है और ये पहले से 1.5 लाख रुपये तक सस्ती है।
-
केबिन में नया ड्यूल-टोन डैशबोर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है।
-
इसमें ड्यूल-जोन एसी और ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले जैसे नए फीचर जोड़े गए हैं।
-
इसमें वायरलेस फोन चार्जर, छह एयरबैग और सनरूफ जैसे फीचर मिलना जारी है।
-
केवल टॉप ईएल प्रो वेरिएंट में दोनों बैटरी पैकः 34.5केडब्ल्यूएच (375 किलोमीटर) और 39.4केडब्ल्यूएच (456 किलोमीटर) का ऑप्शन मिलता है।
-
इसकी कीमत अब 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
महिंद्रा ने एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं जिन्हें ‘प्रो’ बैजिंग के साथ उतारा गया है। नए प्रो वेरिएंट्स आने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार पहले से काफी फीचर लोडेड हो गई है और इसका केबिन भी अपडेट हुआ है। अपडेट महिंद्रा एक्सयूवी400 की बुकिंग 12 जून को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकेंगे और इसकी डिलीवरी फरवरी 2024 से मिलने लगेगी।
नए प्रो वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट
वेरिएंट |
कीमत |
एक्सयूवी400 ईसी प्रो |
15.49 लाख रुपये |
एक्सयूवी400 ईएल प्रो (34.5 केडब्ल्यूएच) |
16.74 लाख रुपये |
एक्सयूवी400 ईएल प्रो (39.4 केडब्ल्यूएच) |
17.49 लाख रुपये |
इस अपडेट के साथ महिन्द्रा एक्सयूवी400 पहले से 1.5 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है और अब ये केवल प्रो वेरिएंट लाइनअप में उपलब्ध है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस केवल मई 2024 के आखिर तक मिलने वाली डिलीवरी पर मान्य रहेगी।
क्या मिलेगा नया?
प्रो वेरिएंट अपडेट के साथ महिंद्रा ने एक्सयूवी400 के डिजाइन में कुछ जरूरी अपग्रेड किए हैं। इसके डैशबोर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल का डिजाइन अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ज्यादा मॉडर्न है। इसके डैशबोर्ड पर पैसेंजर साइड में पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है, जबकि इसके क्लाइमेट कंट्रोल्स एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन जैसे हैं। इसकी अपहोल्स्ट्री को भी अपडेट किया गया है। प्रो वेरिएंट्स में ऑल-ब्लैक केबिन थीम से लेकर ब्लैक और बैज का ऑप्शन दिया गया है।
2024 एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम शामिल करने के चलते इसके सेंट्रल एसी वेंट्स की पोजिशन को बदला गया है। इसके अलावा इसका स्टीयरिंग व्हील भी एक्सयूवी700 से लिया गया है। हमारा मानना है कि यही डैशबोर्ड डिजाइन अपकमिंग एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में देखने को मिल सकती है।
फीचर और सेफ्टी
एक्सयूवी400 के केबिन में कुछ नए फीचर जोडे गए हैं, जिनमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, पीछे वाले पैसेंजर के लिए टायप-सी यूएसबी चार्जर, और नए रियर एसी वेंट्स शामिल है। इसके अलावा इसमें पहले की तरह वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी मिलना जारी है।
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के सेफ्टी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह छह एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर मिलना जारी है।
यह भी पढ़ें: स्कोडा एन्याक ईवी एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2024 में हो सकती है लॉन्च
बैटरी पैक और रेंज
महिंद्रा ने एक्सयूवी400 के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैकः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलता है, जिनकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है। दोनों बैटरी पैक मॉडल के साथ लगी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 150पीएस/310एनएम है। ईएल प्रो वेरिएंट में दोनो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है जबकि ईसी प्रो में केवल छोटा बैटरी पैक मिलता है।
इनसे है मुकाबला
महिंद्रा एक्सयूवी400 का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से है। इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से अर्फोडेबल ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी ऑन रोड प्राइस