• English
  • Login / Register

रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर का अपडेट मॉडल हुआ लॉन्च: मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर, कीमत भी हुई कम

प्रकाशित: जनवरी 09, 2024 06:21 pm । भानुरेनॉल्ट क्विड

  • 674 Views
  • Write a कमेंट

Renault Kwid, Triber and Kiger get MY24 updates

  • अब​ क्विड में मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम फीचर से लैस अफोर्डेबल वेरिएंट का ऑप्शन
  • ट्राइबर में शामिल हुआ वायरलेस फोन चार्जिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर
  • काइगर के लोअर वेरिएंट्स में शामिल हुए सेमी लेदरेट सीट्स, ड्युअल टोन केबिन थीम और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स 
  • 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये के बीच हुई रेनो क्विड की कीमत 
  • 6 लाख रुपये से लेकर 8.75 लाख रुपये के बीच हुई रेनो ट्राइबर की कीमत 
  • 6 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच हुई काइगर की कीमत 

हर साल की तरह ही हर कारमेकर कॉम्पिटिशन और मार्केट डिमांड में बने रहने के लिए अपने कुछ मॉडल्स या फिर पूरे लाइनअप को उस साल के लिए अपडेट करते हैं। रेनो इंडिया ने भी अपने लाइनअप में मौजूद तीनों मॉडल्स को अपडेट देते हुए उनके कुछ वेरिएंट्स की कीमत कम कर दी है। 

क्या कुछ मिले इन मॉडल्स को अपडेट और कीमत में कितना कुछ हुआ फेरबदल? जानिए आगे:

क्विड

2024 Renault Kwid

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

आरएक्सई

4.70 लाख रुपये

4.70 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

आरएक्सएल

5 लाख रुपये

बंद किया गया ये वेरिएंट

आरएक्सएल (ऑप्शनल)

5.21 लाख रुपये

5 लाख रुपये

( 21,000)

आरएक्सएल (ऑप्शनल) एएमटी [नया]

5.45 लाख रुपये

आरएक्सटी

5.67 लाख रुपये

5.50 लाख रुपये

( 17,000)

आरएक्सटी एएमटी

6.12 लाख रुपये

5.95 लाख रुपये

( 17,000)

क्लाइंबर

5.88 लाख रुपये

5.88 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

क्लाइंबर एएमटी

6.33 लाख रुपये

6.12 लाख रुपये

( 21,000)

रेनो क्विड को काफी कम अपडेट्स मिले हैं। कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर का फीचर शामिल कर दिया है। इसके अलावा पहले टॉप लाइन वेरिएंट आरएक्सटी और क्लाइंबर वेरिएंट तक ही सीमित इंफोटेनमेंट सिस्टम अब इसके लोअर आरएक्सएल (ऑप्शनल) से मिलना शुरू होगा। इस अपडेट के बाद क्विड मार्केट में उपलब्ध सबसे अफोर्डेबल कारों में से एक बन गई है जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

रेनो ने इसके मिड वेरिएंट आरएक्सएल (ऑप्शनल) से 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन देना भी अब शुरू कर दिया है। 

ट्राइबर

2024 Renault Triber

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

आरएक्सई

6.34 लाख रुपये

6 लाख रुपये

( 34,000)

आरएक्सएल

7.05 लाख रुपये

6.80 लाख रुपये

( 25,000)

आरएक्सटी

7.61 लाख रुपये

7.61 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

आरएक्सटी एएमटी

8.13 लाख रुपये

8.13 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

आरएक्सजेड

8.23 लाख रुपये

8.23 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

आरएक्सजेड एएमटी

8.75 लाख रुपये

8.75 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

रेनो ट्राइबर अब नए स्टैल्थ ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है। केवल इतना ही नहीं रेनो ने इसके हर वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए हैं:

  • आरएक्सई- टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और मैन्युअल एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • आरएक्सएल- रियर एसी वेंट
  • आरएक्सटी- रिवर्सिंग कैमरा, रियर वाइपर, 12 वोल्ट पावर सॉकेट और एक पीएम2.5 एयर फिल्टर
  • आरएक्सजेड- 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्राइवर-सीट आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और एक पीएम2.5 एयर फिल्टर

इसके अलावा इस सब 4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी कार के सभी वेरिएंट्स में अब से रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर और एलईडी केबिन लैंप का फीचर भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: ये हैं दिसंबर 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कारें, देखिए पूरी लिस्ट

काइगर

2024 Renault Kiger

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

आरएक्सई

6.50 लाख रुपये

6 लाख रुपये

( 50,000)

आरएक्सएल (नया)

6.60 लाख रुपये

आरएक्सएल एएमटी (नया)

7.10 लाख रुपये

आरएक्सटी

7.92 लाख रुपये

7.50 लाख रुपये

( 42,000)

आरएक्सटी (ऑप्शनल)

8.25 लाख रुपये

8 लाख रुपये

( 25,000)

आरएक्सटी एएमटी

8.47 लाख रुपये

8 लाख रुपये

( 47,000)

आरएक्सटी एएमटी (ऑप्शनल)

8.80 लाख रुपये

8.50 लाख रुपये

( 30,000)

आरएक्सजेड

8.80 लाख रुपये

8.80 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

आरएक्सजेड एएमटी

9.35 लाख रुपये

9.30 लाख रुपये

( 5,000)

आरएक्सटी (ऑप्शनल) टर्बो [नया]

9.30 लाख रुपये

आरएक्सटी (ऑप्शनल) टर्बो एएमटी [नया]

10.30 लाख रुपये

आरएक्सजेड टर्बो

10 लाख रुपये

10 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

आरएक्सजेड टर्बो सीवीटी

11 लाख रुपये

11 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

इन तीनों मॉडल्स में से रेनो काइगर एसयूवी को सबसे ज्यादा अपडेट्स मिले हैं। इसे एक फ्रैश लुक देने के लिए रेड ब्रेक कैलिपर्स, और ब्लैक व रेड अपहोल्स्ट्री दी गई है। रेनो ने इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मॉडल में नया मिड वेरिएंट आरएक्सएल शामिल किया है। साथ ही इसके टर्बो पेट्रोल मॉडल में आरएक्सटी (ऑप्शनल) वेरिएंट शामिल हुआ है और दोनों में ही मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। केवल इतना ही नहीं रेनो काइगर में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जो इस प्रकार से है:

  • आरएक्सटी (ऑप्शनल) - ऑटो एसी, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • आरएक्सजेड - ऑटोमैटिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, सेमी-लैदरेट अपहोल्स्ट्री, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील कवर, क्रूज़ कंट्रोल (नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ), और रेड ब्रेक कैलिपर्स (केवल टर्बो वेरिएंट में)

इन फीचर्स के अलावा इसके सभी वेरिएंट में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर और एलईडी केबिन लैंप का फीचर स्टैंडर्ड कर दिया गया है। 

रेनो के इंडियन लाइनअप को मिले इन अपडेट्स के बारे में आपकी क्या है राय और इनमें से कौनसा मॉडल लेना चाहेंगे आप? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार है।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience