• English
  • Login / Register

2024 एमजी एस्टर हुई लॉन्च, कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 12, 2024 07:24 pm । सोनूएमजी एस्टर

  • 8.1K Views
  • Write a कमेंट

नया बेस मॉडल ‘स्प्रिंट’ आने से एमजी एस्टर सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बनी है

2024 MG Astor

  • 2024 एस्टर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें अपडेटेड 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है।

  • इसमें अभी भी दो इंजनः 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल की चॉइस मिलती है।

  • एस्टर की कीमत अब 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है।

एमजी एस्टर को भारत में पहली बार 2021 में लॉन्च किया गया था, और ये पर्सनल एआई असिस्टेंस व एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के साथ आने वाली पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार थी। अब 2024 में एमजी ने नई एस्टर को लॉन्च किया है और इसकी वेरिएंट लाइनअप को भी अपडेट किया है। कंपनी ने इसके वेरिएंट लाइनअप में नया एंट्री-लेवल स्प्रिंट वेरिएंट शामिल किया है और एस्टर की शुरूआती कीमत अब 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

2024 एमजी एस्टर प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

कीमत

पेट्रोल मैनुअल

स्प्रिंट 

9.98 लाख रुपये

शाइन

11.68 लाख रुपये

सिलेक्ट

12.98 लाख रुपये

शार्प प्रो

14.41 लाख रुपये

पेट्रोल ऑटोमेटिक (सीवीटी)

सिलेक्ट

13.98 लाख रुपये

शार्प प्रो

15.68 लाख रुपये

सेव्वी प्रो (आइवरी इंटीरियर के साथ)

16.58 लाख रुपये

सेव्वी प्रो (सांगरिया इंटीरियर के साथ)

16.68 लाख रुपये

टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक

सेव्वी प्रो

17.90 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

नोटः एमजी एस्टर ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड के लिए ग्राहकों को 20,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

एमजी ने एस्टर के पूरे वेरिएंट लाइनअप को अपडेट कर दिया है। पहले इसका बेस मॉडल स्टाइल था जिसे अब स्प्रिंट वेरिएंट से रिप्लेस कर दिया गया है। एस्टर की शुरुआती कीमत अब पहले से 84,000 रुपये तक कम हो गई है, जिससे ये भारत की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बन गई है। इसके अलावा सुपर और स्मार्ट वेरिएंट को भी नए शाइन और सिलेक्ट वेरिएंट से रिप्लेस कर दिया गया है, जबकि शार्प और सेव्वी के नाम के आगे प्रो शब्द जोड़ा गया है जो यह संकेत देता है कि एस्टर अब पहले से ज्यादा फीचर लोडेड है।

इससे पहले एस्टर के टॉप टर्बो-पेट्रोल सेव्वी वेरिएंट की कीमत 18.68 लाख रुपये थी, और अब अपडेट सेव्वी प्रो की कीमत 17.90 लाख रुपये है जो पहले से 78,000 रुपये कम है।

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट भारत में हुई लॉन्च: अब एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे इसमें, कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू

नए अपडेट

MG Astor Interior

2024 एमजी एस्टर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। इस एसयूवी कार के अब सभी वेरिएंट्स में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है, और इसे स्मार्ट 2.0 यूआई के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें अब पहले से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलते हैं जिनमें जियो वॉइस रिकग्निशन सिस्टम के साथ मौसम, न्यूज, कैलकुलेटर और अन्य फंक्शन के लिए वॉइस कमांड शामिल है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

इसके अलावा एमजी एस्टर कार में 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असेंट और डिसेंट कंट्रोल, हीटेड ओआरवीएम, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और लैन-कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

इंजन में नहीं हुआ बदलाव

MG Astor engine

एमजी ने एस्टर कार के इंजन और गियरबॉक्स में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह दो इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (110पीएस/144एनएम), और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140पीएस/220एनएम) दिए गए हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपेरिजन

एमजी एस्टर की कीमत अब 9.98 लाख रुपये से 17.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है।

यह भी देखेंः एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience