• English
  • Login / Register

2024 किया सोनेट भारत में हुई लॉन्च: अब एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे इसमें, कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 12, 2024 11:16 am । भानुकिया सोनेट‎‌

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

2024 Kia Sonet

  • 2020 लॉन्चिंग के बाद अब जाकर इस सब-4 मीटर एसयूवी कार को पहला बड़ा फेसलिफ्ट अपडेट मिला है। 

  • इस एसयूवी कार में नया फ्रंट लुक, कनेक्टेड टेललैंप्स और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

  • इसकी केबिन डिज़ाइन में नए क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को छोड़कर ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।  

  • किया सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। 

  • इसमें तीन इंजन और चार ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें डीजल-एमटी का ऑप्शन फिर से जुड़ गया है। 

  • फेसलिफ्ट किया सोनेट की कीमत 7.99 लाख रुपए से 15.69  लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। 

दिसंबर 2023 में किया सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाया गया था और आखिरकार अब ये कार भारत में लॉन्च हो चुकी है। नई किया सोनेट की कीमत कुछ इस प्रकार से है:

वेरिएंट 

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-मैनुअल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल-आईएमटी

1-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

1.5-लीटर डीजल आईएमटी

1.5-लीटर डीजल आईएमटी

1.5-लीटर डीजल ऑटोमैटिक

एचटीके

8.79 लाख रुपये

10.39 लाख रुपये

एचटीके+

9.90 लाख रुपये

10.49 लाख रुपये

11.39 लाख रुपये

एचटीएक्स

11.49 लाख रुपये

12.29 लाख रुपये

11.99 लाख रुपये

12.60 लाख रुपये

12.99 लाख रुपये

एचटीएक्स+

13.39 लाख रुपये

13.69 लाख रुपये

14.39 लाख रुपये

जीटीएक्स+

14.50 लाख रुपये

15.50 लाख रुपये

एक्स-लाइन

14.69 लाख रुपये

15.69 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम अनुसार

किया सोनेट कार के इस अपडेटेड मॉडल के साथ ही इसकी शुरूआती कीमत में अब 20,000 रुपये का इजाफा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपये तक बढ़ गई है। 

डिजाइन में ये हुए बदलाव

2024 Kia Sonet front

किआ ने नई सोनेट के फ्रंट और रियर को एक आकर्षक स्टाइलिंग दी है, जहां इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और कनेक्टेड टेललैंप्स ​जैसे लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके केबिन में काफी कम मॉडिफिकेशंस किए गए हैं और डैशबोर्ड के डिजाइन में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं और केवल क्लाइमेट कंट्रोल के पैनल में ही बदलाव किया गया है। 

पहले से मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

2024 Kia Sonet cabin

2024 सोनेट में अब और भी ज्यादा फीचर्स पेश कर दिए हैं जिससे एकबार फिर से ये अपने सेगमेंट की सबसे फीचर लोडेड एसयूवी कहलाएगी। इस सब 4 मीटर एसयूवी में नए फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 10 तरह के लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन

2024 Kia Sonet diesel engine

सोनेट 2024 मॉडल में काफी तरह के इंजन और ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। इसका टेक्निकल स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:

  • 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/115 एनएम): 5-स्पीड एमटी
  • 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम): 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी
  • 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम): 6-स्पीड एमटी (नया), 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

एक बार फिर से सोनेट कार में डीजल मैनुअल का कॉम्बिनेशन पेश कर दिया गया है जिसे किया ने अपने पूरे प्रोडक्ट लाइनअप में 2023 में बंद कर दिया था। 

कॉम्टिपशन

2024 Kia Sonet rear

सेगमेंट में किया सोनेट एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से रहेगा।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience