मारुति ने अप्रैल से जुलाई 2023 के बीच बेची 1.13 लाख सीएनजी कारें
वर्तमान में मारुति की 13 सीएनजी कार बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनमें फ्रॉन्क्स सबसे नई गाड़ी है
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने कहा है कि उसने अप्रैल से जुलाई 2023 के बीच 1.13 लाख सीएनजी कारें बेची है। सीएनजी स्पेस में मारुति सुजुकी सबसे बड़ा ब्रांड है जिसके पास सीएनजी कारों की लंबी रेंज मौजूद है।
मौजूदा लाइनअप
वर्तमान में मारुति की 13 सीएनजी कार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मारुति के सभी एरीना मॉडल्स में सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है और इस लिस्ट में ऑल्टो के10, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, डिजायर, ब्रेजा, स्विफ्ट, अर्टिगा और ईको शामिल है। नेक्सा लाइनअप की चार कार ग्रैंड विटारा, एक्सएल6, बलेनो और फ्रॉन्क्स सीएनजी ऑप्शन में मिलती है। कीमत कम रखने के लिए मारुति ने सभी सीएनजी कार में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
अभी फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं आई है जिसमें मारुति की नई सीएनजी कार लाने की बात सामने आई हो। हालांकि कुछ दूसरी कार कंपनियों ने जरूर सीएनजी लाइनअप को बढ़ाने का फैसला लिया है और आने वाले सालों में यहां सीएनजी कारों की संख्या बढ जाएगी।
यह भी पढ़ें: मारुति एस-प्रेसो और ईको के स्टीयरिंग व्हील में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 87,000 से ज्यादा कारें