Login or Register for best CarDekho experience
Login

पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: अप्रैल 01, 2024 10:58 am । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

मार्च के आखिरी सप्ताह में हमें आखिरकार यह संकेत मिल गए कि महिंद्रा की 5-डोर थार से कब पर्दा उठने वाला है। उसी सप्ताह फोर्स ने पांच दरवाजों वाली थार की टक्कर में आने वाली 5-डोर गुरखा का पहला टीजर जारी किया, जबकि टाटा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के ज्यादा अफोर्डेबल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स लॉन्च किए गए। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा कार बाजार में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः

महिंद्रा थार 5-डोर डेब्यू डेट

महिंद्रा थार 5-डोर पर पिछले करीब दो सालों से काम चल रहा है और इसे भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। पिछले सप्ताह हमें पता चला कि थार 5-डोर वर्जन से 15 अगस्त 2024 को पर्दा उठेगा। हमें थार 5 डोर के लोअर वेरिएंट के इंटीरियर की झलक भी देखने को मिली है।

फोर्स गुरखा 5-डोर का टीजर जारी

थार 5-डोर की टक्कर में आने वाली फोर्स गुरखा 5-डोर को 2024 के आखिर तक उतारा जाएगा। फोर्स ने बड़ी गुरखा का पहला टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसकी साइड प्रोफाइल की झलक दिखाई है।

दो मारुति कार हुई रिकॉल

मारुति वैगनआर और बलेनो के फ्यूल पंप मोटर में खराबी का पता चला है जिसके चलते कंपनी ने इनकी क्रमशः 11,851 यूनिट्स और 4190 यूनिट्स वापस बुलाई (रिकॉल की) है। कंपनी के अनुसार जुलाई 2018 से नवंबर 2019 के बीच बनी कारों में यह समस्या हो सकती है।

टाटा नेक्सन के नए एएमटी वेरिएंट्स लॉन्च

टाटा ने नेक्सन के पांच नए एएमटी वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं, जिससे नेक्सन एएमटी वेरिएंट्स की शुरुआती प्राइस पहले से करीब 1.8 लाख रुपये तक कम हो गई है। ये नए वेरिएंट्स पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस न्यू वेरिएंट्स

जल्द टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया टॉप मॉडल लॉन्च किया जाएगा। इस नए वेरिएंट को जीएक्स के ऊपर पोजिशन किया जाएगा, और यह 7-सीटर व 8-सीटर लेआउट में मिलेगा।

स्कोडा कोडिएक वेरिएंट लिस्ट हुई अपडेट

स्कोडा ने अपनी फ्लैगशिप कार कोडिएक की वेरिएंट लिस्ट अपडेट की है, और अब यह एसयूवी केवल टॉप मॉडल एल एंड के में उपलब्ध है। कोडिएक के स्टाइल और स्पोर्टलाइन वेरिएंट को बंद कर दिया गया है जबकि एल एंड के वेरिएंट की कीमत में भारी कटौती की गई है।

सुजुकी स्विफ्ट यूके मॉडल के स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा

जापान में लॉन्च के बाद अब सुजुकी ने नई स्विफ्ट से यूके में पर्दा उठाया है। यूके में नई स्विफ्ट में जापान मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। यहां देखिए यूके स्विफ्ट के स्पेसिफिकेशन की जानकारी।

सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे एसयूवी ग्लोबल डेब्यू

सिट्रोएन ने बेसाल्ट विजन कूपे एसयूवी कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है, पहले इस कार को सी3एक्स नाम दिया गया था। इस नई कूपे एसयूवी कार को सी3 एयरक्रॉस वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। बेसाल्ट विजन कूपे एसयूवी को भारत और साउथ अफ्रीकन दोनों मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

किया ईवी9 को मिला वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 का खिताब

किया ईवी9 को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 का खिताब दिया गया है। इसके अलावा इसे ‘2024 वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल’ का टैग भी मिला है। यह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में किआ मोटर्स की फ्लैगशिप प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे भारत में 2024 के आखिर तक पेश किया जा सकता है।

Share via

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
सीएनजी17.44 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.23 किमी/लीटर

मारुति बलेनो

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा थार रॉक्स

पेट्रोल12.4 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत