• English
  • Login / Register

मारुति वैगन आर और बलेनो के फ्यूल पंप मोटर में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 16,000 से ज्यादा कारें

संशोधित: मार्च 26, 2024 01:54 pm | स्तुति | मारुति बलेनो

  • 145 Views
  • Write a कमेंट

इन दोनों कारों की 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच तैयार की गई यूनिट्स में यह खराबी हो सकती है

2019 Maruti Baleno and Wagon R recalled

मारुति सुजुकी इंडिया ने वैगन आर और बलेनो हैचबैक के फ्यूल पंप मोटर में लगे खराब पार्ट के चलते इन कारों की क्रमशः 11,851 यूनिट्स और 4,190 यूनिट्स वापस बुलाई (रिकॉल की) है। इन कारों की 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच तैयार की गई यूनिट्स में यह खराबी हो सकती है।

रिकॉल से जुड़ी ज्यादा जानकारी

2019 Maruti Wagon R

कंपनी की डीलरशिप प्रभावित कारों ओनर्स को व्हीकल के खराब कॉम्पोनेंट का निरीक्षण करवाने और उसे निःशुल्क बदलवाने के लिए बुलाएगी। मारुति का कहना है कि इन दोनों कारों के फ्यूल पंप मोटर में लगे इस खराब पार्ट से इंजन शुरू होने में समस्या हो सकती है।

मारुति बलेनो कार में केवल 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जबकि मारुति वैगन हैचबैक में दो इंजन ऑप्शंस: 1-लीटर और 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड दिए गए हैं। इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है कि वैगन आर के कौनसे इंजन-वेरिएंट्स को वापस बुलाया गया है।

कार ओनर्स क्या कर सकते हैं?

मारुति की इन कारों के ओनर्स कार में लगे खराब पार्ट का निरीक्षण कराने के लिए इसे वर्कशॉप में ले जा सकते हैं। साथ ही, वह मारुति सुजुकी वेबसाइट पर 'इम्पोर्टेंट कस्टमर इंफो' सेक्शन में जाकर अपनी कार का चेसिस नंबर (एमए3/एमबीजे/एमबीएच और उसके बाद 14 अंकों का अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) डालकर चेक कर सकते हैं कि उनका व्हीकल रिकॉल किया गया है या नहीं।

क्या आपको रिकॉल हुए मॉडल्स को ड्राइव करना जारी रखना चाहिए?

2019 Maruti Baleno

हालांकि, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि दोनों हैचबैक की प्रभावित यूनिट्स अपनी वर्तमान स्थिति में चलाने के लिए सुरक्षित है या नहीं, ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि आप जल्द से जल्द पता लगाएं कि आपका व्हीकल रिकॉल के अंतर्गत आता है या नहीं। अगर हां, तो बिना किसी देरी के अपने व्हीकल का निरीक्षण करवाएं।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट में मिल सकते हैं ये पांच नए फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

यह भी देखेंः मारुति बलेनो कार प्राइस ऑन रोड

was this article helpful ?

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience