2024 मारुति स्विफ्ट में मिल सकते हैं ये पांच नए फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
संशोधित: मार्च 20, 2024 07:01 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट
- 437 Views
- Write a कमेंट
नई स्विफ्ट में पहले से ज्यादा कंफर्ट और सेफ्टी फीचर मिलेंगे
चौथी जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट से 2023 के आखिर में जापान में पर्दा उठा था, और आने वाले कुछ महीनों में इसे भारत में पेश किया जा सकता है। नई स्विफ्ट का डिजाइन पहले से काफी बेहतर हुआ है और इसकी फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया है। यहां हमने उन टॉप 5 नए फीचर का जिक्र किया है जो भारत आने वाली 2024 मारुति स्विफ्ट में मिल सकते हैंः
बड़ी टचस्क्रीन
नई स्विफ्ट में बलेनो और फ्रॉन्क्स की तरह बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी जाएगी। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगी, जबकि मौजूदा स्विफ्ट में छोटी 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है जो वायर्ड सेटअप के साथ मिलती है।
छह एयरबैग
मारुति इसे अपने नए प्रोडक्ट्स की तरह छह एयरबैग के साथ पेश कर सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड कर सकती है और इससे यह जल्द लागू होने जा रहे छह एयरबैग नियमों के अनुरूप भी होगी। वर्तमान में मारुति ने स्विफ्ट गाड़ी में केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए हैं।
360 डिग्री कैमरा
स्विफ्ट न्यू मॉडल में नई बलेनो वाला 360 डिग्री कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। इससे हैचबैक कार को टाइट पार्किंग स्पेस में पार्क करना आसान हो जाएगा और यह भारी ट्रैफिक में टर्न लेते वक्त भी काफी काम आएगा। हालांकि यह फीचर चौथी जनरेशन स्विफ्ट के टॉप लाइन वेरिएंट्स तक ही सीमित रह सकता है।
ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
स्विफ्ट गाड़ी में सेफ्टी को बेहतर करने के लिए ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन दिया जा सकता है, यह फीचर हाल ही में इसके टेस्टिंग मॉडल में भी देखा गया था। यह फीचर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत मिलता है, लेकिन भारत आने वाली नई स्विफ्ट में फुल एडीएएस फंक्शनैलिटी मिलने की संभावनाएं नहीं है क्योंकि इससे कार की कीमत बढ़ सकती है। यह सेफ्टी टेक्नोलॉजी भारत में भारी ट्रैफिक में काफी काम की साबित होगी।
यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान
हेड्स-अप डिस्प्ले
2024 स्विफ्ट कार में नई बलेनो वाली हेड्स-अप डिस्प्ले दी जा सकती है। बलेनो में इस यूनिट में स्पीड, क्लॉक, ड्राइव मोड (एएमटी वेरिएंट में), आरपीएम मीटर, माइलेज, डोर अजार वार्निंग, और क्लाइमेट कंट्रोल की जानकारी मिलती है। नई स्विफ्ट में यह फीचर टॉप लाइन वेरिंएट्स में दिया जा सकता है।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
चौथी जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में 2024 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा। इसके अलावा यह सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी रेनो ट्राइबर को भी टक्कर देगी।
तो ये हैं वो कुछ फीचर जो हम नई मारुति स्विफ्ट के भारतीय वर्जन में मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। नई हैचबैक में आप और क्या खूबियां देखना चाहते हैं? हमें कमेंट में बताएं।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस