• English
  • Login / Register

महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग की खिलाड़ी एलिस पेरी ने तोड़ा टाटा पंच ईवी का शीशा, कंपनी ने फ्रेम में फिट करवा गिफ्ट में दिया

संशोधित: मार्च 19, 2024 05:12 pm | सोनू | टाटा पंच ईवी

  • 323 Views
  • Write a कमेंट

Ellyse Perry Getting Broken Window Glass Of Punch EV

टाटा डब्ल्यूपीएल (वुमन प्रीमियर लीग) 2024 का समापन हो गया है और इस टूर्नामेंट में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर विजेता रही। ट्रॉफी को हासिल करने के लिए आरसीबी ने काफी अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन इस महीने की शुरुआत में आरसीबी की एक खिलाड़ी का वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें उसके छक्के ने टाटा पंच ईवी की विंडो का शीशा तोड़ दिया था। अब उस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को ऐसा उपहार मिला है जो उसे उस पल की हमेशा याद दिलाएगा।

कैसे हुआ ये?

टाटा पंच ईवी महिला प्रीमियर लीग की ऑफिशियल कार थी, ऐसे में इसे हर मैच में वहां डिस्प्ले के लिए रखा गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और यूपी वॉरियर के बीच हुए मैच में आसीबी बेस्टमैन एलिस पेरी के छक्के से पंच ईवी का पीछे वाली विंडो का ग्लास टूट गया था।

एलिस पैरी का ऊंचा शॉट मारने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसमें पंच ईवी का रियर विंडो ग्लास टूटते हुए भी दिखाया गया है। डब्ल्यूपीएल 2024 फाइनल से कुछ समय पहले टाटा ने एलिस को एक स्पेशल गिफ्ट दिया, और अनुमान लगाइए वो गिफ्ट क्या था, उसे पंच ईवी का टूटा हुआ विंडो ग्लास एक फ्रेम में फिट करवाकर दिया गया। टाटा ने ‘ग्लास ब्रेकिंग’ परफॉर्मेंस के लिए उसकी प्रशंसा की है और पंच ईवी के ऑफिशियल हैंडल पर फोटो शेयर की है जिसमें एलिस पेरी को टूटा हुआ ग्लास गिफ्ट में देते देखा जा सकता है।

टाटा ने पूर्व में घोषणा की थी कि जब कि किसी खिलाड़ी के शॉट से बोल कार की डिस्प्ले पर टच होगी तो हर बार कंपनी 5 लाख रुपये दान करेगी, उसी कमिटमेंट को पूरा करते हुए टाटा ने कोलकाता के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में यह राशि सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए दान दी है। इस टूर्नामेंट में एलिस पैरी के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने कार को हिट नहीं किया।

यह भी पढ़ेंः हुंडई क्रेटा ईवी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, भारत में 2025 में हो सकती है लॉन्च

पंच ईवी बैटरी पैक और रेंज

टाटा पंच ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन - मिडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध है जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

मिडियम रेंज

लॉन्ग रेंज

बैटरी पैक

25 केडब्ल्यूएच

35 केडब्ल्यूएच

पावर

82 पीएस

122 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

190 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

315 किलोमीटर

421 किलोमीटर

फीचर और सेफ्टी

Tata Punch EV Interior

टाटा पंच ईवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है। इसे टाटा टियागो ईवी से प्रीमियम जबकि टाटा नेक्सन ईवी से अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा पंच ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience