महिंद्रा थार 5-डोर से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा
प्रकाशित: मार्च 27, 2024 07:28 pm । सोनू । महिंद्रा थार रॉक्स
- 605 Views
- Write a कमेंट
-
महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल पर पिछले दो साल से काम चल रहा है।
-
यह 3-डोर मॉडल पर बेस्ड होगी, लेकिन इसमें लंबा व्हीलबेस और दो एक्सट्रा डोर दिए जाएंगे।
-
एक्सटीरियर पर इसमें नई सर्कुलर हेडलाइटें और नई डिज़ाइन की ग्रिल दी जाएंगी।
-
इसमें रेगुलर थार के मुकाबले ज्यादा कंफर्ट फीचर्स मिलेंगे।
-
थार 5-डोर मॉडल में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जा सकता है।
महिंद्रा थार 5-डोर साल 2024 की सबसे चर्चित एसयूवी कारों में से एक है जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमतों से 2024 के आखिर तक पर्दा उठ सकता है। कंपनी ने 15 अगस्त के लिए एक नया इनविटेशन कार्ड भेजा है जो हमारा मानना है कि फैमिली फ्रेंडली थार के लिए हो सकता है। इसमें भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शोकेस हुई महिंद्रा कारों का जिक्र किया गया है जिसमें सेकंड जनरेशन थार भी शामिल है, जिससे 15 अगस्त 2020 को पर्दा उठा था।
डिजाइन व साइज में अंतर
चूंकि यह थार 3-डोर मॉडल का लंबा वर्जन है, और थार 5-डोर मॉडल में लंबे व्हीलबेस के साथ दो एक्सट्रा डोर दिए जाएंगे। इन सभी बदलावों के चलते यह एसयूवी कार पहले से ज्यादा प्रेक्टिकल फैमिली एसयूवी साबित होगी। हालांकि, इसकी डिज़ाइन मौजूदा थार जैसी ही होगी। इससे पहले सामने आए स्पाय शॉट के अनुसार इसमें सर्कुलर एलईडी हेडलाइटें और नई डिज़ाइन की ग्रिल दी जाएगी। अनुमान है कि यह अपकमिंग कार फिक्सड मैटल टॉप ऑप्शन के साथ पेश की सकती है, जो 3-डोर थार में नहीं मिलता है।
ज्यादा कंफर्ट और सेफ्टी
नई और बड़ी थार में रेगुलर 3-डोर थार से ज्यादा फीचर मिलेंगे। टेस्टिंग के दौरान नजर आए मॉडल के अनुसार इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें ज्यादा सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे और इसके लिए इसमें छह एयरबैग व 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर में मिल सकते हैं ये 10 फीचरः 3-डोर थार से बनाएंगे इसे बेहतर, जल्द होगी लॉन्च
इंजन
महिंद्रा थार 5-डोर में 3-डोर वर्जन वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं, हालांकि ये इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ मिल सकते हैं और इनका पावर आउटपुट महिंद्रा स्कॉर्पियो के बराबर हो सकता है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार में रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिल सकती है।
संभावित लॉन्च और प्राइस
महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल को भारत में 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। यदि कंपनी सेकंड जनरेशन 3-डोर थार वाली लॉन्च टाइमलाइन को फॉलो करती है तो इसे 2 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और 5-डोर फोर्स गुरखा से होगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस