किया ईवी9 ने जीता वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 का खिताब
- 405 Views
- Write a कमेंट
भारत में किया ईवी9 को 2024 के आखिर तक लान्च किया जा सकता है
-
किया ईवी9 को 2024 वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल का खिताब भी मिला है।
-
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 के अन्य दावेदारों में बीवाईडी सील और वोल्वो ईएक्स30 शामिल थे।
-
ईवी9 किया की फ्लैगशिप थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है।
-
यह गाड़ी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस दी गई है।
-
भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है, इसकी कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (डब्ल्यूसीओटीवाई) खिताब के लिए टॉप तीन उम्मीदवारों को फाइनल किया गया था जिसके विजेता की आख़िरकार घोषणा कर दी गई है। किया ईवी9 कार विजेता के रूप में उभरी है। ईवी9 ने ना केवल 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीता है, बल्कि इसे '2024 वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल' का खिताब भी मिला है।
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 के फाइनलिस्ट में टॉप 3 मॉडल्स इलेक्ट्रिक कारें रहीं, जिनमें बीवाईडी सील, किया ईवी9 और वोल्वो ईएक्स30 शामिल थी। वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स के तहत उन मॉडल्स को रखा जाता है जो कम से कम दो महाद्वीपों में लॉन्च की गई हो। 29 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 100 ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट की जूरी ने किया ईवी9 को उसकी आकर्षक डिजाइन, 7-सीट इंटीरियर और कीमत के आधार पर वर्ल्ड कार अवार्ड का विजेता घोषित किया।
वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 के अन्य विजेता
किया ईवी9 इकलौती कार नहीं थी जिसने वर्ल्ड कार अवार्ड 2024 जीता, बल्कि अलग-अलग केटेगरी में कई दूसरी कारों ने भी पुरस्कार जीते:
मॉडल |
अवॉर्ड केटेगरी |
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज/ आई5 |
वर्ल्ड लग्ज़री कार |
हुंडई आयोनिक 5 एन |
वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार |
वोल्वो ईएक्स30 |
वर्ल्ड अर्बन कार |
टोयोटा प्रियस |
वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ द ईयर |
किया ईवी9 से जुड़ी जानकारी
किया की इस थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में कई सारे बैटरी ऑप्शंस और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस कार के साथ रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिलती है। कंपनी का दावा है कि किया ईवी9 कार फुल चार्ज में 541 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आने वाली लग्ज़री एसयूवी कारों के मुकाबले एक अच्छा इलेक्ट्रिक ऑप्शन साबित होती है। किया ईवी9 अपनी आकर्षक डिज़ाइन के चलते अच्छी रोड प्रजेंस भी देती है। इस गाड़ी का केबिन काफी स्पेशियस है और केबिन के अंदर इसमें कई मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: नई रेनो और निसान एसयूवी का टीजर हुआ जारी, 2025 में हो सकती है लॉन्च
भारत में कब होगी लॉन्च?
किया ईवी9 को भारत में 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। इसकी कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे बीएमडब्ल्यू आई एक्स और मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूई जैसी लग्ज़री इलेक्ट्रिक एसयूवी के अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।