नई रेनो और निसान एसयूवी का टीजर हुआ जारी, 2025 में हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: मार्च 27, 2024 07:04 pm । सोनू । रेनॉल्ट डस्टर 2025
- 383 Views
- Write a कमेंट
इन एसयूवी कार को सीएमएफ-बी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा
-
रेनो और निसान भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 2025 में फिर से वापसी करेगी।
-
टीजर में नई एसयूवी के रग्ड और स्टाइलिश नेचर को दिखाया गया है।
-
दोनों कंपनियां 5 सीटर और 7 सीटर मॉडल उतारेंगी।
-
इन्हें केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया जा सकता है, इनमें टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
-
5-सीटर मॉडल को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इनकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2023 की शुरुआत में रेनो-निसान ने अपने फ्यूचर प्लान से पर्दा उठाया था, जिसमें कंपनी ने भारत में छह नए मॉडल उतारने की बात कही थी जिनमें चार एसयूवी कार शामिल थी। अब रेनो-निसान की अपकमिंग एसयूवी कार का पहला टीजर जारी हो गया है और भारत में इन्हें 2025 तक पेश किया जा सकता है।
टीजर में क्या आया नजर?
टीजर में हमें एक झलक मिल गई है कि रेनो और निसान की अपकमिंग एसयूवी कैसी होगी और दोनों कंपनियों ने इन्हें सी-सेगमेंट एसयूवी बताया है। टीजर में इनके फ्रंट प्रोफाइल की झलक दिखाई गई है। रेनो एसयूवी में चंकी फ्रंट बंपर और ऊंची स्किड प्लेट के कारण ज्यादा रग्ड अपीयरेंस मिल रही है, वहीं निसान मॉडल में बोनट की चौड़ाई तक फैली कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप और ग्रिल के सेंटर में निसान लोगो के साथ दो पतली क्रोम बार दी गई है जो इसे ज्यादा मॉडर्न लुक दे रही है।
प्लेटफार्म के बारे में ज्यादा डिटेल्स
ये दोनों एसयूवी नए और लोकल सोर्सिंग सीएमएफ-बी प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी। इस प्लेटफार्म पर चार नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार तैयार होंगी जिनमें दोनों कंपनियां दो-दो गाड़ी बनाएगी, और इनमें एक 5 सीटर एसयूवी और दूसरी 7 सीटर एसयूवी होगी। इन कारों को भारत में ही तैयार किया और कंपनी यहां से इन्हें ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट करने पर भी विचार कर रही है।
इंजन
कंपनी ने अभी तक इनके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन इन दोनों एसयूवी में केवल पेट्रोल ऑप्शन ही दिया जा सकता है क्योंकि दोनों कंपनियों ने भारत में अपनी कारों में डीजल इंजन देना बंद कर दिया है। अनुमान है कि कंपनी इनमें मुकाबले मौजूद कारों की तरह टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देगी। उम्मीद है कि चार नई एसयूवी में से एक नई जनरेशन रेनो डस्टर होगी, जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत में फोक्सवैगन नहीं उतारेगी सब-4 मीटर एसयूवी कार, प्रीमियम मॉडल्स पर रहेगा कंपनी का फोकस
संभावित लॉन्च और प्राइस
हमारा मानना है कि रेनो-निसान एसयूवी (5-सीटर वर्जन) की बिक्री 2025 में शुरू हो सकती है। इनकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इनका मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, और फोक्सवैगन टाइगन से रहेगा। 7 सीटर एसयूवी कार को 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful