• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन के नए एएमटी वेरिएंट्स हुए लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मार्च 28, 2024 03:38 pm । सोनूटाटा नेक्सन

  • 406 Views
  • Write a कमेंट

नेक्सन पेट्रोल एएमटी की कीमत अब 10 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि पहले एएमटी मॉडल की शुरुआती प्राइस 11.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी

टाटा नेक्सन को सितंबर 2023 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था, उस दौरान कंपनी ने केवल इसके डिजाइन और फीचर लिस्ट को ही अपडेट नहीं किया था, बल्कि इसे कई गियरबॉक्स ऑप्शनः 5-स्पीड मैनुअल (केवल पेट्रोल), 6-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीजल), 6-स्पीड एएमटी (पेट्रोल और डीजल), और 7-स्पीड डीसीए (केवल पेट्रोल) में भी पेश किया था। लॉन्च के वक्त नई नेक्सन में 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिड वेरिएंट क्रिएटिव (पेट्रोल और डीजल दोनों) से दिया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसके लोअर वेरिएंट्स स्मार्ट और प्योर में भी एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प शामिल कर दिया है। यहां देखिए टाटा नेक्सन एएमटी की प्राइस लिस्टः

वेरिएंट

पेट्रोल-एएमटी

डीजल-एएमटी

स्मार्ट फियरलेस एएमटी

10 लाख रुपये

-

प्योर एएमटी

10.50 लाख रुपये

11.80 लाख रुपये

प्योर एस एमटी

11 लाख रुपये

12.30 लाख रुपये

क्रिएटिव एएमटी

11.80 लाख रुपये

13.10 लाख रुपये

क्रिएटिव एएमटी डार्क

12.15 लाख रुपये

13.45 लाख रुपये

क्रिएटिव फियरलेस एएमटी

12.50 लाख रुपये

13.90 लाख रुपये

क्रिएटिव फियरलेस एएमटी डार्क

12.85 लाख रुपये

14.25 लाख रुपये

क्रिएटिव फियरलेस एस एएमटी

13 लाख रुपये

14.40 लाख रुपये

क्रिएटिव फियरलेस एस एएमटी डार्क

13.35 लाख रुपये

14.75 लाख रुपये

फियरलेस एएमटी

- (इसके बदले पेट्रोल-डीसीए मिलता है)

14.70 लाख रुपये

फियरलेस एएमटी डार्क

- (इसके बदले पेट्रोल-डीसीए मिलता है)

15.05 लाख रुपये

फियरलेस एस एएमटी

- (इसके बदले पेट्रोल-डीसीए मिलता है)

15.10 लाख रुपये

फियरलेस फियरलेस एस एएमटी

- (इसके बदले पेट्रोल-डीसीए मिलता है)

15.60 लाख रुपये

फियरलेस फियरलेस एस एएमटी डार्क

- (इसके बदले पेट्रोल-डीसीए मिलता है)

15.80 लाख रुपये

नए एएमटी वेरिएंट्स लॉन्च होने से अब नेक्सन पेट्रोल एएमटी की शुरुआती प्राइस पहले से 1.8 लाख रुपये कम हो गई है। इसी तरह नेक्सन डीजल एएमटी की शुरुआती कीमत भी 1.4 लाख रुपये तक कम हुई है। दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट से इनकी कीमत 70,000 रुपये ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा

फीचर और सेफ्टी

Nexon Pure AMT

टाटा नेक्सन स्मार्ट प्लस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम), और सभी पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं। प्योर वेरिएंट में रियर एसी वेंट्स और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। वहीं प्योर एस में डे-नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम), और सनरूफ जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

Tata Nexon 2023 Cabin

टाटा नेक्सन टॉप मॉडल में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट vs हुंडई वरना टर्बो : तस्वीरों के जरिए डालिए दोनों कारों की खूबियों पर एक नज़र

इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा नेक्सन कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीए

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

*डीसीए - ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा नेक्सन की कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। टाटा की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience