• English
  • Login / Register

फोर्स गुरखा 5-डोर का पहला टीज़र आया सामने, 2024 के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 27, 2024 06:12 pm । स्तुतिफोर्स गुरखा 5 डोर

  • 385 Views
  • Write a कमेंट

फोर्स गुरखा 5-डोर मौजूदा 3-डोर मॉडल पर बेस्ड होगी, इसमें लंबा व्हीलबेस और अतिरिक्त डोर मिलेंगे

Force Gurkha 5 door

  • इसमें नई स्क्वायर हेडलाइटें और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

  • इस एसयूवी कार में तीसरी रो के पैसेंजर्स के लिए कैप्टेन सीटें दी जा सकती है।

  • नई फोर्स गुरखा कार में 7-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल एसी और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

  • 3-डोर मॉडल की तरह इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) का ऑप्शन दिया जा सकता है।

  • फ़ोर्स गुरखा 5-डोर की कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

फोर्स गुरखा 5-डोर मॉडल पर पिछले दो साल से काम चल रहा है। अब इस एसयूवी कार का पहला टीज़र सामने आया है जिसे देख कर लग रहा है कि कंपनी अब इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

डिजाइन

फोर्स गुरखा 5-डोर मॉडल को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, और अब तक सामने आई तस्वीरों के अनुसार फोर्स गुरखा 3-डोर वर्जन के मुकाबले इसका डिजाइन अलग है, साथ ही इसमें कई नए डिज़ाइन एलिमेंट्स भी लगे हुए नज़र आए हैं। अनुमान है कि इसमें एलईडी डीआरएल्स के साथ स्क्वायर शेप्ड प्रोजेक्टर हेडलाइटें और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसमें 3-डोर मॉडल की तरह टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और लैडर, और स्नॉर्कल दिया गया है।

केबिन व फीचर

Force Gurkha 5 door

कंपनी ने फिलहाल गुरखा 5-डोर मॉडल के केबिन की झलक साझा नहीं की है, लेकिन इससे पहले जारी हुए स्पाय शॉट्स से संकेत मिल चुके हैं कि इसमें डार्क ग्रे कलर केबिन थीम दी जाएगी। अनुमान है कि गुरखा के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन को थ्री-रो लेआउट में पेश किया जा सकता है और इसमें दूसरी और तीसरी रो पर क्रमशः बेंच और केप्टेन सीटें दी जा सकती हैं।

अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, फ्रंट व रियर (दूसरी रो पर) पावर विंडो और मल्टीपल वेंट्स के साथ मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

पावरट्रेन

Force Gurkha 5 door

फोर्स गुरखा 5-डोर मॉडल में 3-डोर वर्जन वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस/250 एनएम) दिया जा सकता है, लेकिन इस इंजन को इसमें थोड़ा ट्यून करके पेश किया जा सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन और लो-रेंज ट्रांसफर केस मिलना जारी रहेगा।

संभावित कीमत व मुकाबला

फोर्स गुरखा 5-डोर की कीमत 16 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि वर्तमान में 3-डोर गुरखा की प्राइस 5.10 लाख रुपये है। सेगमेंट में 5-डोर गुरखा का सीधा मुकाबला अपकमिंग थार 5-डोर मॉडल से रहेगा। यह मारुति जिम्नी के मुकाबले एक ज्यादा बड़ा ऑप्शन साबित होगी।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्स गुरखा 5 डोर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience