• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया जीएक्स (ओ) पेट्रोल वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 27, 2024 10:52 am । स्तुतिटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 201 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Hycross

  • नए जीएक्स (ओ) वेरिएंट को 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में लॉन्च किया जाएगा।

  • इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

  • इनोवा हाइक्रॉस के नए जीएक्स (ओ) में केवल 2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

  • इस एमपीवी कार में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी दी गई है, लेकिन यह इसके केवल टॉप वेरिएंट के साथ ही मिलती है।

  • इनोवा हाइक्रॉस के नए जीएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत से जल्द पर्दा उठेगा, इसकी कीमत मौजूदा जीएक्स वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा रखी जा सकती है।

यदि आप ज्यादा फीचर लोडेड टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इस एमपीवी कार के हाइब्रिड वर्जन के लिए अपना बजट बढ़ाना होगा, क्योंकि इसमें कई दमदार कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी अब जल्द इस कार का नया फीचर लोडेड जीएक्स (ओ) पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है।

नए वेरिएंट से जुड़ी जानकारियां

Toyota Innova Hycross 10.1-inch touchscreen

टोयोटा जल्द इनोवा हाईक्रॉस का नया मिड-वेरिएंट जीएक्स (ओ) लॉन्च करने वाली है जिसे जीएक्स वेरिएंट के ऊपर पोज़िशन किया जाएगा। यह इस एमपीवी कार के पेट्रोल लाइनअप का नया टॉप वेरिएंट होगा, जिसे 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में उतारा जाएगा। हालांकि, इस नए वेरिएंट की कीमतें फिलहाल सामने आनी बाकी है। अनुमान है कि इसकी प्राइस मौजूदा जीएक्स वेरिएंट से ज्यादा रखी जा सकती है।

कौनसे अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे?

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के नए जीएक्स (ओ) वेरिएंट में मौजूदा जीएक्स वेरिएंट के मुकाबले एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1-इंच टचस्क्रीन (केवल 7-सीटर वेरिएंट के साथ) और रियर रिट्रैक्टेबल सनशेड (केवल 7-सीटर वेरिएंट में) जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे। इस एमपीवी कार के नए जीएक्स (ओ) 8-सीटर वेरिएंट के साथ स्मॉल 8-इंच टचस्क्रीन यूनिट मिलेगी।

सुरक्षा के लिए नए जीएक्स (ओ) वेरिएंट में रियर डिफॉगर, रिवर्स कैमरा, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस एमपीवी कार में छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड लाइनअप के फुल लोडेड जेडएक्स (ओ) वेरिएंट में कई एडीएएस फीचर्स भी मिलते हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट शामिल है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस रिव्यू : क्या ये है अब तक की बेस्ट इनोवा?

इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं

स्पेसिफिकेशन  

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (पेट्रोल)

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (हाइब्रिड) 

इंजन 

2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 

2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल   

पावर 

174 पीएस 

186 पीएस (संयुक्त)

टॉर्क 

209 एनएम 

187 एनएम (संयुक्त)

ट्रांसमिशन 

सीवीटी 

ई-सीवीटी 

इनोवा हाईक्रॉस के नए जीएक्स (ओ) वेरिएंट में रेगुलर पेट्रोल पावरट्रेन मिलनी जारी रहेगी।

कीमत व मुकाबला

Toyota Innova Hycross rear

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कार के नए जीएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत मौजूदा जीएक्स वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में इनोवा हाइक्रॉस जीएक्स वेरिएंट की प्राइस 19.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस इनोवा क्रिस्टा और किया केरेंस के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।

यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience