पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: मार्च 27, 2023 10:48 am । सोनू । हुंडई वरना
- 217 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह हुंडई ने नई वरना को लॉन्च किया, वहीं मारुति की दो अपकमिंग कारों से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी भी मिली
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह नई जनरेशन हुंडई वरना को लॉन्च किया गया, वहीं मारुति ने अपनी कारों के स्पेशल एडिशन उतारे। इसी दौरान टाटा ने अपनी कारों को बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया। पिछले सप्ताह हमें मारुति की अपकमिंग एसयूवी कारों के बुकिंग आंकड़े और बीवाईडी एटो 3 के डिलीवरी अपडेट भी मिले।
पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे यहांः
2023 हुंडई वरना लॉन्च
कई टीजर और स्पाई शॉट सामने आने के बाद अब आखिरकार हुंडई ने नई वरना को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2023 हुंडई वरना को नए डिजाइन और कई अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किया गया है। हम नई वरना के वेरिएंट वाइज फीचर और कलर ऑप्शन की जानकारी पहले ही साझा कर चुके हैं। हम माइलेज के मोर्चे पर वरना का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से भी कर चुके हैं।
मारुति एरीना कारों का स्पेशल एडिशन लॉन्च
मारुति ने कुछ समय पहले अपनी सभी नेक्सा कारों के ब्लैक एडिशन उतारे थे। अब कंपनी ने ऑल्टो 800 और ईको को छोड़कर अपनी सभी एरीना कारों का ये स्पेशल एडिशन पेश किया है। ब्रेजा ब्लैक एडिशन की फोटो को देखकर आप यह समझ सकते हैं कि इनमें क्या कुछ अपडेट हुए हैं।
टाटा की कारें हुईं बीएस2 फेज2 नॉर्म्स पर अपडेट
टाटा ने अपनी सभी कारों को बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर अपडेट कर दिया है। अपडेट के बाद टाटा की छोटी कारों का माइलेज पहले से बेहतर हो गया है और कंपनी ने सभी गाड़ियों का स्टैंडर्ड वारंटी पीरियड भी बढ़ा दिया है।
बीवाईडी एटो 3 ईवी डिलीवरी डीटेल्स
बीवाईडी एटो 3 ईवी को भारत में नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू कर की थी। बीवायडी ने अब तक इस इलेक्ट्रिक कार की 700 से ज्यादा यूनिट की डिलीवरी ग्राहकों को दे दी है। हाल ही में कंपनी ने भारत में 16 साल पूरे किए हैं।
मारुति और होंडा कारें होंगी महंगी
मारुति और होंडा की कारें अप्रैल 2023 से महंगी होंगी। दोनों कंपनियों ने कहा है कि वे इनपुट और लॉजिस्टिक कॉस्ट बढ़ने के चलत कारों की प्राइस में इजाफा करेगी। इसके अलावा नए नॉर्म्स पर कारों को अपडेट करने के चलते भी कीमत बढ़ना एक कारण है।
पिछले सप्ताह के बुकिंग अपडेट
मारुति जल्द ही दो नई एसयूवी - जिम्नी और फ्रॉन्क्स को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इन गाड़ियों को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। हाल ही में मारुति सुजुकी जिम्नी और फ्रॉन्क्स को अब तक मिल चुके बुकिंग के आंकड़े सामने आए हैं।
पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखी कार
किया सेल्टोस को भारत में 2019 में उतारा गया था और अब जल्द इसे मिडलाइफ अपडेट दिया जाना है। हाल ही में इसके अपडेट वर्जन को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कैमरे में कैद हुई फोटो को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई सेल्टोस में कुछ ड्राइवर असिस्टेंस फीचर और नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।