नई हुंडई वरना भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: मार्च 21, 2023 01:49 pm | सोनू | हुंडई वरना
- 491 Views
- Write a कमेंट
2023 वरना नए डिजाइन, बड़े साइज और ज्यादा फीचर्स के साथ पेश की गई है
- नई वरना की कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- यह 1.5-लीटर पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
- इसमें ड्यूल डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
- सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। ,
- इसका मुकाबला होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया से है।
हुंडई ने नई वरना सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस कार को अब तक 8,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है और जल्द ही ग्राहकों की इस कार की डिलीवरी दी जाएगी।
ज्यादा पावरफुल इंजन!
पावरट्रेन |
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115पीएस |
160पीएस |
टॉर्क |
144एनएम |
253एनएम |
गियरबॉक्स |
6-एमटी / सीवीटी |
6-एमटी / 7-डीसीटी |
माइलेज |
18.6 किलोमीटर प्रति लीटर / 19.6 किलोमीटर प्रति लीटर |
20 किलोमीटर प्रति लीटर / 20.6 किलोमीटर प्रति लीटर |
पुरानी वरना के 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को कंपनी ने नई वरना में देना जारी रखा है, लेकिन डीजल इंजन का ऑप्शन कंपनी ने बंद कर दिया है। हुंडई ने इसमें 120पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह अब नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 160पीएस की पावर और 253एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्लाविया और वर्टस के 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 10पीएस ज्यादा पावर और 3 एनएम ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। हुंडई के अनुसार इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.1 सेकंड लगते हैं और इस हिसाब से यह सेगमेंट में सबसे फुर्तिली सेडान कार है।
इसमें दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
बड़ा साइज
साइज |
पुरानी वरना |
नई वरना |
अंतर |
लंबाई |
4,440 मिलीमीटर |
4,535 मिलीमीटर |
+95 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1729 मिलीमीटर |
1,765 मिलीमीटर |
+36 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1475 मिलीमीटर |
1,475 मिलीमीटर |
- |
व्हीलबेस |
2600 मिलीमीटर |
2,670 मिलीमीटर |
+70 मिलीमीटर |
नई वरना साइज में पहले से ज्यादा लंबी और ज्यादा चौड़ी है, हालांकि इसकी ऊंचाई पहले जितनी है। इसके व्हीलबेस का साइज भी 70 मिलीमीटर बढ़ा है और ये सेगमेंट में फिलहाल सबसे लंबी है। इसका बूट स्पेस 528 लीटर है और इस मामले में भी ये सेगमेंट में सबसे बेहतर है।
फीचर लोडेड केबिन
हुंडई वरना हमेशा से फीचर लोडेड कार रही है और नए मॉडल में भी अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं। यहां देखिए इसके कुछ हाइलाइट फीचरः
- फुल एलईडी लाइटिंग
- इलेक्ट्रिक सनरूफ
- ड्यूल स्क्रीन डिस्प्ले (10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर)
- एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
- वायरलेस चार्जर
- क्रूज कंट्रोल
- पडल शिफ्टर्स
- एम्बिएंट लाइटिंग
- टच-इनेबल क्लाइमेट और ऑडियो कंट्रोल पैनल
- हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
- पावर्ड फ्रंट ड्राइवर सीट
- रियर एसी वेंट्स
- रियर विंडो कर्टेन
इस सेडान कार में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी दिए गए हैं जिनमें ड्यूल स्क्रीन डिस्प्ले, बोस साउंड सिस्टम और हीटेड फ्रंट सीट आदि शामिल है।
बेहतर सेफ्टी
हुंडई ने वरना में काफी सारे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए हैं जिनमें ये शामिल हैंः
- छह एयरबैग
- आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
- ऑटोमेटिक हेडलैंप्स
- थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट (सभी पैसेंजर के लिए)
- रियर डिफॉगर
टॉप लाइन वेरिएंट्स में ईएससी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा टॉप मॉडल में एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है जिसके तहत ये फंक्शन मिलते हैंः
- फ्रंट कोलिशन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट
- ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
- लैन कीप असिस्ट
- लीडिंग व्हीकल डिर्पाचर असिस्ट
- हाई बीम असिस्ट
- रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिशन वार्निंग और असिस्टेंस
- लैन फ्लो असिस्ट
कलर
नई वरना सात कलर में उपलब्ध है जो निम्न प्रकार हैंः
- टाइटन ग्रे
- टेल्यूरियन ब्राउन
- टायफून सिल्वर
- फिअरी रेड
- एटलस व्हाइट
- अबिस ब्लैक
- स्टारी नाइट
व्हाइट और रेड शेड के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन भी उपलब्ध है, लेकिन ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन केवल टर्बो वेरिएंट्स में दिए गए हैं।
वारंटी और मेंटेनेंस
हुंडई नई वरना पर तीन साल / अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। इस पर 5 साल का रिपेयर और मेंटेनेंस पैकेज और रोड साइड असिस्टेंस भी मिल रहा है। ग्राहक वारंटी को 7 साल तक एक्सटेंड भी करवा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि वरना की मेंटेनेंस कॉस्ट सेगमेंट में सबसे कम है।
कंपेरिजन
हुंडई वरना का मुकाबला होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया से है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर कुछ प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी और कुछ मिड साइज एसयूवी कारों से भी है।
यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस