• English
  • Login / Register

मारुति ब्रेजा ब्लैक एडिशन में क्या मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 24, 2023 01:19 pm । सोनूमारुति ब्रेजा

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

ब्रेजा का यह ब्लैक एडिशन अब डीलरशिप पर पहुंच गया है

Maruti Brezza Black Edition

मारुति ने हाल ही में अपनी सभी एरीना कार (ऑल्टो 800 और ईको को छोड़कर) के ब्लैक एडिशन पेश किए हैं। इन स्पेशल एडिशन कार को पर्ल मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर कलर शेड में पेश किया गया है। ब्रेजा के केवल जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में यह कलर ऑप्शन दिया गया है और इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

ब्रेजा का यह ब्लैक एडिशन डीलरशिप पर पहुंच गया है। नए कलर ऑप्शन में कैसी दिखती है ये कार, हम जानेंगे यहांः

Maruti Brezza Black Edition

ब्रेजा के इस जेडएक्सआई वेरिएंट में फ्लोटिंग एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटों के साथ ड्यूल-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है। आगे की तरफ इसमें ब्लैक ग्रिल और फ्रंट बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। चुंकि ये टॉप मॉडल से नीचे वाला वेरिएंट है, ऐसे में इसमें फॉग लाइटों का अभाव है।

Maruti Brezza Black Edition Alloys

साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां ब्लैक एडिशन मॉडल में 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Maruti Brezza Black Edition Alloys

ब्रेजा के ब्लैक एडिशन में पीछे की तरफ भी सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। यहां टेललैंप्स के चारों ओर ब्लैक आउटलाइन दी गई है जो इसे कूल लुक देती हैं।

Maruti Brezza Interior

मारुति सुजुकी ब्रेजा ब्लैक एडिशन के केबिन में बदलाव नहीं हुआ है। इसमें रेगुलर वेरिएंट वाला ही ड्यूल-टोन इंटीरियर दिया गया है। इसके जेडएक्सआई वेरिएंट में छोटा 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल टीएफटी एमआईडी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Maruti Brezza Rear Seats

इसकी अपहोल्स्ट्री में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है और ब्लैक एडिशन ब्रेजा का केबिन देखने में रेगुलर वेरिएंट जैसा है।

Maruti Brezza Black Edition Engine Bay

ब्लैक एडिशन ब्रेजा के फीचर और इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (103पीएस/137एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है। सीएनजी मॉडल में यह इंजन 88पीएस की पावर और 121.5एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कीमत और मुकाबला

ब्रेजा के ब्लैक एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट के बराबर है। ब्लैक एडिशन इसके जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट पर बेस्ड है, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

कीमत

जेडएक्सआई

10.95 लाख रुपये

जेडएक्सआई सीएनजी एमटी

11.90 लाख रुपये

जेडएक्सआई+ 

12.38 लाख रुपये

जेडएक्सआई एटी

12.45 लाख रुपये

जेडएक्सआई+ एटी

13.88 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

मारुति ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है। ब्लैक एडिशन ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन डार्क एडिशन से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience