जनवरी 2025 में हुंडई कार पर पाएं 30,000 रुपये की छूट
प्रकाशित: जनवरी 07, 2025 02:05 pm । सोनू । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
- 339 Views
- Write a कमेंट
ग्राहक कार स्क्रेप का सर्टिफिकेट जमा करवाकर एक्सचेंज बोनस के साथ स्क्रेपेज बोनस के तौर पर अतिरिक्त 5,000 रुपये की बचत कर सकते हैं
-
हुंडई वरना पर सबसे ज्यादा 30,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
-
आई20 और वेन्यू के कुछ वेरिएंट पर कुल 25,000 रुपये तक के बेनेफिट मिल रहे हैं।
-
हुंडई एक्सटर पर 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
यह कार डिस्काउंट ऑफर जनवरी 2025 के आखिर तक मान्य है।
नए साल पर कई कंपनियां अपनी कार पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। इसी क्रम में अब हुंडई ने भी अपनी कुछ कारों पर डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं, जिसके तहत ग्राहक इन पर 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ऑफर के तहत हुंडई कार पर नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और कॉर्पोरेट बोनस जैसे बेनेफिट दिए जा रहे हैं। यहां देखिए मॉडल वाइज हुंडई कार डिस्काउंट ऑफर:
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
3,000 रुपये |
कुल बचत |
23,000 रुपये तक |
-
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के सभी पेट्रोल (मैनुअल और एएमटी) और सीएनजी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है।
-
हालांकि बेस मॉडल ईरा पर कम नकद डिस्काउंट 5,000 रुपये है, जबकि अन्य बेनेफिट यही मान्य है।
-
ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई ऑरा
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
3,000 रुपये |
कुल बचत |
23,000 रुपये तक |
-
हुंडई ऑरा के एंट्री-लेवल ई सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है।
-
ई सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 5,000 रुपये रखा गया है, हालांकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट सभी वेरिएंट पर एक समान है।
-
हुंडई ऑरा की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.05 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई एक्सटर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
5,000 रुपये तक |
कुल बचत |
15,000 रुपये तक |
-
हुंडई एक्सटर के ईएक्स और ईएक्स (ओ) पेट्रोल वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स (पेट्रोल और सीएनजी समेत) पर ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।
-
कंपनी इस माइक्रो एसयूवी कार पर कॉर्पोरेट बोनस नहीं दे रही है, हालांकि सभी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस एक समान है।
-
हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई आई20
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कुल बचत |
25,000 रुपये तक |
-
हुंडई आई20 के मैनुअल वेरिएंट्स पर ऊपर बताए सभी ऑफर मान्य है, जबकि सीवीटी (ऑटोमैटिक) वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये है। हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
-
हुंडई आई20 की कीमत 7.04 लाख रुपये से 11.21 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई वेन्यू
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कुल बचत |
25,000 रुपये तक |
-
हुंडई वेन्यू के केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल और डीसीटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर मान्य है।
-
मिड वेरिएंट एस प्लस और एस(ओ) एमटी (नाइट एडिशन समेत) और 1.2-लीटर मैनुअल वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये रखा गया है।
-
इस सब-4 मीटर एसयूवी कार पर कॉर्पोरेट बोनस नहीं दिया जा रहा है। हालांकि सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस एक समान है।
-
हुंडई वेन्यू एसयूवी कार की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.53 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई वरना
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल बचत |
30,000 रुपये |
-
हुंडई वरना के सभी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
-
वरना कार की कीमत 11 लाख रुपये से 17.48 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
नोट: आपके राज्य, शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट ऑफर की राशि अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए कृपया नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर संपर्क करें।
यह भी देखें: हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस