मारुति एरीना मॉडल्स के नए ब्लैक एडिशन हुए लॉन्च
संशोधित: मार्च 20, 2023 06:01 pm | सोनू | मारुति ऑल्टो के10
- 212 Views
- Write a कमेंट
ऑल्टो 800 और ईको को छोड़कर सभी एरीना कार के ब्लैक एडिशन पेश किए गए हैं
- एरीना कारें अब स्पेशल पर्ल मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर कलर में भी मिलेंगी।
- कलर के अलावा इनमें कोई भी विजुअल और मैकेनिकल बदलाव नहीं हुए हैं।
- ब्रेजा के जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट को इस स्पेशल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
- ब्रेजा ब्लैक एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट के बराबर है।
मारुति ने इस साल की शुरुआत में अपनी सभी नेक्सा कारों के ब्लैक एडिशन पेश किए थे। अब कंपनी ने ऑल्टो 800 और ईको को छोड़कर सभी एरीना मॉडल्स को भी पर्ल मिडनाइट ब्लैक शेड में पेश कर दिया है।
यह भी पढ़ें: मारुति ब्रेजा सीएनजी हुई लॉन्च, कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू
ब्रेजा को छोड़कर कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि किस एरीना कार का कौनसा वेरिएंट इस स्पेशल कलर शेड में मिलेगा। ब्रेजा के टॉप लाइन मॉडल्स जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस को नए ब्लैक कलर में पेश किया गया है, ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अन्य मॉडल्स के भी टॉप वेरिएंट्स पर बेस्ड स्पेशल एडिशन उतारा जा सकता है। ब्रेजा ब्लैक एडिशन की कीमत कुछ इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
कीमत |
जेडएक्सआई |
10.95 लाख रुपये |
जेडएक्सआई सीएनजी एमटी |
11.90 लाख रुपये |
जेडएक्सआई+ |
12.38 लाख रुपये |
जेडएक्सआई एटी |
12.45 लाख रुपये |
जेडएक्सआई+ एटी |
13.88 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
मैकेनिकल और विजुअल अपडेट नहीं
नेक्सा कारों के ब्लैक एडिशन की तरह एरीना मॉडल्स में भी कंपनी ने कलर को छोड़कर कोई अन्य विजुअल अपडेट नहीं किए हैं और ना ही इनमें कोई नए फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इनके इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी 5-डोर डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
कीमत में भी नहीं हुआ इजाफा
ब्रेजा के ब्लैक एडिशन की कीमत इसके मोनोटोन वेरिएंट की प्राइस के बराबर है। चुंकि कंपनी ने कलर के अलावा इसमें और कोई बदलाव नहीं किए हैं, ऐसे में हमारा मानना है कि इसके अन्य एरीना कारों के स्पेशल एडिशन की कीमत भी उनके रेगुलर मोनोटोन कलर वाले मॉडल के बराबर होगी।
यह भी देखेंः मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस