मारुति ब्रेजा सीएनजी हुई लॉन्च, कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: मार्च 17, 2023 04:29 pm | भानु | मारुति ब्रेजा
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
- 9.14 लाख रुपये से लेकर 12.06 लाख रुपये रखी गई है इसकी कीमत,पेट्रोल वेरिएंट्स से 95,000 रुपये महंगी है ये सीएनजी कार
- 88 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है इसमें जिसके साथ मिलेगा 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का दिया गया है
-
एलएक्सआई,वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स में दिया गया है सीएनजी किट का ऑप्शन
- इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक टचस्क्रीन सिस्टम और एक पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे इसमें
मारुति ने ब्रेजा के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नई ब्रेजा सीएनजी कार की कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू है और ये सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पहली सीएनजी कार है। इसकी वेरिएंट अनुसार कीमत इस प्रकार से है:
वेरिएंट्स |
पेट्रोल |
सीएनजी |
कीमत में अंतर |
एलएक्सआई |
8.19 लाख रुपये |
9.14 लाख रुपये |
95,000 |
वीएक्सआई |
9.55 लाख रुपये |
10.50 लाख रुपये |
95,000 |
जेडएक्सआई |
10.95 लाख रुपये |
11.90 लाख रुपये |
95,000 |
जेडएक्सआई ड्युअल टोन |
11.11 लाख रुपये |
12.06 लाख रुपये |
95,000 |
इस कार के एलएक्सआई,वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। इसके इन्हीं वेरिएंट्स के रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 95,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
ब्रेजा सीएनजी में 1.5 लीटर पेट्रोल सीएनजी का इंजन दिया जाएगा जो ग्रैंड विटारा,अर्टिगा और एक्सएल6 में भी दिया गया है। सीएनजी मोड पर ये इंजन 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। नई ब्रेजा सीएनजी का माइलेज 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताया गया है।
नई ब्रेजा सीएनजी में 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के रेगुलर पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तक हो सकती है। ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, वैगन आर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, ग्रैंड विटारा, एक्सएल6 और अर्टिगा के बाद ये मारुति की 13वी सीएनजी कार है।