बीवायडी एटो 3 ईवी की भारत में अब तक 700 से ज्यादा ग्राहकों को मिली डिलीवरी
प्रकाशित: मार्च 21, 2023 07:26 pm । भानु । बीवाईडी एटो 3
- 647 Views
- Write a कमेंट
- नवंबर 2022 में लॉन्च हुई थी बीवायडी एटो 3 ईवी
- 60.48 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है इसमें और 521 किलोमीटर एआरएआई सर्टिफाइड रेंज है इसकी
- 204 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर, 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है ये इलेक्ट्रिक कार
- 33.99 लाख रुपये से लेकर 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है इस कार की कीमत
नवंबर 2022 में बीवायडी एटो 3 ईवी को भारत में लॉन्च किया गया था और जनवरी 2023 से कस्टमर्स को इसकी डिलीवरी देना शुरू की गई थी। इसके बाद से अब तक इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की 700 से ज्यादा यूनिट्स कस्टमर को डिलीवर की जा चुकी है। फरवरी के पहले सप्ताह में कंपनी ने ये कंफर्म किया था एटो 3 को 2000 से ज्यादा बुकिंग के आंकड़े मिल चुके हैं।
बैट्री, रेंज और चार्जिंग
एटो 3 ईवी में 60.48 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जिसके साथ फ्रंट व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 204 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है और इसका चार्जिंग टाइम कुछ इस प्रकार से है:
चार्जर |
टाइम |
7 केडब्ल्यू एसी |
9.5 से 10 घंटे |
80 केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जर |
50 मिनट |
फीचर्स
बीवायडी की इस इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 12.8 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए पर्यावरण के लिए क्यों जरूरी है बैटरी रीसाइकल
सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और एक 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एटो 3 में एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और कंपेरिजन
बीवायडी एटो 3 ईवी की कीमत 33.99 लाख रुपये एक्सशोरूम पैन इंडिया से शुरू होती है। इसका 'पास्टल ग्रीन' एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन वाला स्पेशल एडिशन भी उपलब्ध है जिसकी रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले कीमत 50,000 रुपये अधिक है। ये कार हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी का एक प्रीमियम विकल्प भी है।
यह भी पढ़ें: शार्क टैंक इन्वेस्टर और बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता को कारों में क्या है पसंद, जानिए यहां
बीवायडी ने भारत में किए 16 साल पूरे
भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट में इस कंपनी ने हाल ही में कदम रखा है, मगर कंपनी ने भारत में अपने 16 वर्ष पूरे कर लिए हैं। कंपनी इससे पहले मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट, पब्लिक सेक्टर ट्रांसपोर्ट, हैवी ड्यूटी ट्रक्स आदि जैसे क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाती आ रही है और कंपनी दूसरे देशो के लिए भी ये काम करती है।