शार्क टैंक इन्वेस्टर और बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता को कारों में क्या है पसंद, जानिए यहां
संशोधित: फरवरी 16, 2024 04:12 pm | भानु | मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53
- 585 Views
- Write a कमेंट
कारदेखो ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में शार्क टैंक इन्वेस्टर अमन गुप्ता ने कारों के बारे में अपनी पसंद-नापसंद बताई। बोट लाइफस्टाइल के सीएमओ और को-फाउंडर ने कार में उन्हें क्या पसंद है, वो कहां कार ड्राइव करना पसंद करते हैं, कौनसी कार चलाते हैं और उनके पास कौनसी कारें हैं वो सब हमसे शेयर किया।
क्या है अमन को पसंद?
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
अमन को कारों की स्टाइलिंग ज्यादा पसंद है। शार्क टैंक इंडिया के जज को कार के लुक्स और उसका डिजाइन सबसे ज्यादा रास आता है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें स्पोर्ट्स कारें और उनकी रफ्तार से सबसे ज्यादा प्यार है।
कहां ड्राइव करना ज्यादा है पसंद?
चूंकि अमन को फास्ट कारें काफी पसंद है, इसलिए उन्हें जर्मनी के ऑटोबान में कार ड्राइव करने में सबसे ज्यादा मजा आता है। यदि आपको इस जगह के बारे में नहीं पता है तो बता दें कि ये एक बहुत बड़ा हाईवे है जहां कुछ जगहों पर कोई स्पीड लिमिट नहीं होती है और ड्राइवर को अपनी जिम्मेदारी पर यहां गाड़ी ड्राइव करनी होती है। भारत में आप कानूनी तौर पर इतनी तेज कार ड्राइव नहीं कर सकते हैं, इसलिए अमन को कार ड्राइव करने के लिए दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे ज्यादा पसंद है।
यह भी पढ़ें: शार्क टैंक इन्वेस्टर और शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल चलाते हैं कौनसी कार, जानिए यहां
कौनसी कारों के मालिक हैं अमन?
मौजूदा समय में अमन के पास मर्सिडीज बेंज एएमजी जीएलई है और उनका मानना है कि ये काफी कूल, स्पोर्टी और स्टाइलिश कार है जिसे ड्राइव करने में उन्हें काफी मजा आता है। बता दें कि मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी के इस समय भारत में दो एएमजी वर्जन उपलब्ध है, जिनमें 430 पीएस की पावर और 520 एनएम की टॉर्क देने वाला 3 लीटर इनलाइन 6 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन वाली जीएलई एएमजी 53 और 612 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देने वाला 4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन के साथ आने वाली जीएलई एएमजी 63 एस शामिल है।
भविष्य में किस कार को लेना चाहेंगे?
अमन ने फरारी लेने की अपनी इच्छा के बारे में हमें बताया। मगर फिर उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय लोगों की पसंद है तो वो भी महिंद्रा थार खरीदना चाहेंगे।
क्या आपको भी शार्क टैंक इन्वेस्टर अमन गुप्ता की तरह ऐसी कारें ही हैं पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।
और जानें : मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 ऑटोमैटिक
0 out ऑफ 0 found this helpful