• English
  • Login / Register

शार्क टैंक इन्वेस्टर और शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल चलाते हैं कौनसी कार, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 24, 2023 04:13 pm । स्तुतिमर्सिडीज ई-क्लास 2021-2024

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

अनुपम मित्तल ने सबसे पहले मित्सुबिशी कार खरीदी थी और बाद में उनके गैराज में मर्सिडीज और लैम्बॉर्गिनी की एंट्री हुई

कारदेखो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पीपल ग्रुप और शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने अपनी कारों की पसंद के बारे में बात की। कारदेखो ग्रुप के को-फाउंडर अमित जैन के साथ इंटरव्यू में अनुपम ने कारों के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए बताया कि उनके पास पहली कार कौनसी थी और अब तक उनके पास कौनसी कारें रह चुकी हैं। चलिए जानते हैं अपने कार कलेक्शन को लेकर अनुपम मित्तल का क्या था कहना:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

अनुपम की पहली कार 

Mitsubishi 3000GT VR-4

जब अनुपम मित्तल यूनिटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (यूएसए) के बॉस्टन कॉलेज में अपनी शिक्षा प्राप्त कर रहे थे तब उन्होंने मित्सुबिशी 3000जीटी वीआर-4 कार खरीदी थी। सेकंड जनरेशन वीआर-4 कार में 3-लीटर वी6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 324 पीएस की पावर और 427 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था।

यह भी पढ़ें: कारदेखो ग्रुप के सीईओ और शार्क टैंक इन्वेस्टर अमित जैन चलाते हैं कौनसी कार और क्यों उन्हें है वो पसंद, जानिए यहां

अनुपम मित्तल मानते हैं कि अब इस गाड़ी की परफॉर्मेंस इतनी ज्यादा दमदार नहीं है, लेकिन मित्सुबिशी 3000जीटी वीआर-4 आज भी बाजार में मौजूद कई स्पोर्ट्स कारों से बेहतर दिखती है। मित्सुबिशी के बाद उन्होंने कई सारी दूसरी कारें भी चलाकर देखीं और फेरारी के एक मॉडल को भी बुक किया था, लेकिन उसकी उन्हें डिलीवरी नहीं मिली थी।

भारत में उनकी कारें

Mercedes-Benz E-Class

जब वह भारत वापस लौटे थे तो उनकी पसंद मर्सिडीज-बेंज की तरफ शिफ्ट हो गई थी जिसके चलते उन्होंने यहां इस ब्रांड की ई-क्लास खरीदी थी। इसके बाद उन्होंने फिर मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास कार को चुना। उनका कहना है कि काफी सालों तक उन्होंने केवल जर्मन लग्जरी कार कंपनियों के मॉडल्स को ही चलाया।

Mercedes-Benz S-Class

वर्तमान में मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास फेसलिफ्ट और सातवीं जनरेशन एस-क्लास भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास फेसलिफ्ट में 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में 3-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। वहीं, फ्लैगशिप मर्सिडीज़ लग्ज़री सेडान कार 3-लीटर इन-लाइन-6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ आती है।

अब वह कौनसी कार चलाते हैं?

2019 Lamborghini Huracan Evo

शार्क टैंक इंडिया के पहले सीज़न में अनुपम मित्तल को अपनी 2019 लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ में एंट्री लेते देखा गया था। 2019 हुराकैन इवो में 5.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी10 इंजन दिया गया था जो 640 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। लेम्बोर्गिनी के बाद अब वह लेक्सस एलएस 500एच को ड्राइव करते हैं जो 3.5-लीटर वी6 (हाइब्रिड सपोर्ट के साथ) इंजन के साथ आती है। इसमें लगे इंजन का पावर आउटपुट 359 पीएस है।

Lexus LS 500h

पीपल ग्रुप और शादी.कॉम के फाउंडर की कौनसी कार आपको सबसे ज्यादा पसंद है और आप इनमें से कौनसी कार खरीदना चाहेंगे? नीचे दिए कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

अनुपम मित्तल ने सबसे पहले मित्सुबिशी कार खरीदी थी और बाद में उनके गैराज में मर्सिडीज और लैम्बॉर्गिनी की एंट्री हुई

कारदेखो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पीपल ग्रुप और शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने अपनी कारों की पसंद के बारे में बात की। कारदेखो ग्रुप के को-फाउंडर अमित जैन के साथ इंटरव्यू में अनुपम ने कारों के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए बताया कि उनके पास पहली कार कौनसी थी और अब तक उनके पास कौनसी कारें रह चुकी हैं। चलिए जानते हैं अपने कार कलेक्शन को लेकर अनुपम मित्तल का क्या था कहना:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

अनुपम की पहली कार 

Mitsubishi 3000GT VR-4

जब अनुपम मित्तल यूनिटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (यूएसए) के बॉस्टन कॉलेज में अपनी शिक्षा प्राप्त कर रहे थे तब उन्होंने मित्सुबिशी 3000जीटी वीआर-4 कार खरीदी थी। सेकंड जनरेशन वीआर-4 कार में 3-लीटर वी6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 324 पीएस की पावर और 427 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था।

यह भी पढ़ें: कारदेखो ग्रुप के सीईओ और शार्क टैंक इन्वेस्टर अमित जैन चलाते हैं कौनसी कार और क्यों उन्हें है वो पसंद, जानिए यहां

अनुपम मित्तल मानते हैं कि अब इस गाड़ी की परफॉर्मेंस इतनी ज्यादा दमदार नहीं है, लेकिन मित्सुबिशी 3000जीटी वीआर-4 आज भी बाजार में मौजूद कई स्पोर्ट्स कारों से बेहतर दिखती है। मित्सुबिशी के बाद उन्होंने कई सारी दूसरी कारें भी चलाकर देखीं और फेरारी के एक मॉडल को भी बुक किया था, लेकिन उसकी उन्हें डिलीवरी नहीं मिली थी।

भारत में उनकी कारें

Mercedes-Benz E-Class

जब वह भारत वापस लौटे थे तो उनकी पसंद मर्सिडीज-बेंज की तरफ शिफ्ट हो गई थी जिसके चलते उन्होंने यहां इस ब्रांड की ई-क्लास खरीदी थी। इसके बाद उन्होंने फिर मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास कार को चुना। उनका कहना है कि काफी सालों तक उन्होंने केवल जर्मन लग्जरी कार कंपनियों के मॉडल्स को ही चलाया।

Mercedes-Benz S-Class

वर्तमान में मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास फेसलिफ्ट और सातवीं जनरेशन एस-क्लास भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास फेसलिफ्ट में 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में 3-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। वहीं, फ्लैगशिप मर्सिडीज़ लग्ज़री सेडान कार 3-लीटर इन-लाइन-6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ आती है।

अब वह कौनसी कार चलाते हैं?

2019 Lamborghini Huracan Evo

शार्क टैंक इंडिया के पहले सीज़न में अनुपम मित्तल को अपनी 2019 लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ में एंट्री लेते देखा गया था। 2019 हुराकैन इवो में 5.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वी10 इंजन दिया गया था जो 640 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। लेम्बोर्गिनी के बाद अब वह लेक्सस एलएस 500एच को ड्राइव करते हैं जो 3.5-लीटर वी6 (हाइब्रिड सपोर्ट के साथ) इंजन के साथ आती है। इसमें लगे इंजन का पावर आउटपुट 359 पीएस है।

Lexus LS 500h

पीपल ग्रुप और शादी.कॉम के फाउंडर की कौनसी कार आपको सबसे ज्यादा पसंद है और आप इनमें से कौनसी कार खरीदना चाहेंगे? नीचे दिए कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

was this article helpful ?

मर्सिडीज ई-क्लास 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience