• English
  • Login / Register

नई हुंडई वरना के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिये यहां

प्रकाशित: मार्च 22, 2023 05:10 pm । स्तुतिहुंडई वरना

  • 430 Views
  • Write a कमेंट

2023 हुंडई वरना चार वेरिएंट्स और दो पावरट्रेन में उपलब्ध है 

Hyundai Verna 2023

कॉम्पेक्ट सेडान सेगमेंट की पॉपुलेरिटी होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्ट्स जैसी कारों के नए वर्जन लॉन्च होने से काफी बढ़ गई है। अब हुंडई ने भी अपनी छठी जनरेशन वरना को भारत में उतार दिया है। यह पुराने वर्जन के मुकाबले ज्यादा बड़ी, ज्यादा पावरफुल और फीचर लोडेड है। इसकी स्टाइलिंग काफी स्पोर्टी है। नई वरना की इंट्रोडक्ट्री कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू होती है जो 17.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इस सेडान कार में दो इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (एनए) और टर्बो पेट्रोल दिए गए हैं जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ सीवीटी की चॉइस दी गई है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना में क्या मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

नई वरना चार वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। यहां देखें इस गाड़ी के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर्स दिए गए हैं:

हुंडई वरना ईएक्स

Hyundai Verna 2023

कीमत : 10.90 लाख रुपए

पावरट्रेन : 6-स्पीड एमटी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

 

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • ग्रिल के लिए ब्लैक क्रोम फिनिश
  • कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील्स 

 

  • ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज थीम
  • पार्किंग ब्रेक और डोर हैंडल के लिए मेटल फ़िनिश
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

 

  • फ्रंट व रियर पावर विंडो
  • मैनुअल एसी
  • टिल्ट एडजस्टेबल  स्टीयरिंग
  • फ्रंट व रियर यूएसबी टाइप-सी चार्जर
  • इलेक्ट्रिक्ल एडजस्टेबल ओआरवीएम

-

 

  • छह एयरबैग
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • ऑटोमेटिक हेडलैंप्स
  • रियर डीफॉगर
  • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर
  • सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट
  • आइएसोफिक्स चाइल्ड-सीट माउंट

नई हुंडई वरना के बेस ईएक्स वेरिएंट में छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और ऑटोमेटिक हेडलैंप्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में सभी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं, इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स का अभाव है। यह वेरिएंट केवल पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन के साथ आता है।

हुंडई वरना एस

Hyundai Verna 2023

कीमत : 11.96 लाख रुपए 

पावरट्रेन : 6-स्पीड एमटी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल 

(वरना ईएक्स वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

 

  • होराइज़न एलईडी पोज़िशनिंग लैंप और डीआरएल
  • कनेक्टेड एलईडी टेललैंप
  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर
  • 15 इंच के अलॉय व्हील
  • शार्क फिन एंटीना

 

  • स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट 
  • आइडल स्टॉप एंड गो
  • ऑटोमेटिक एसी
  • रियर एसी वेंट्स
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑडियो और फोन कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील

 

  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • वॉइस असिस्ट
  • फ्रंट व रियर स्पीकर
  • डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

 

  • हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • टीपीएमएस
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट 

वरना के एस वेरिएंट में ऑटोमेटिक एसी, रियर एसी वेंट्स, क्रूज़ कंट्रोल और 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। वरना में इस वेरिएंट से फ्रंट व रियर साइड पर यूनीक लाइटिंग एलिमेंट मिलते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएससी और टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रियर कैमरा या फिर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है।

वरना एसएक्स

Hyundai Verna 2023

कीमत : 12.99 लाख रुपए से 14.24 लाख रुपए

इंजन : 6-स्पीड एमटी और आईविटी (ऑटोमेटिक) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन

(एस वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

 

  • एलईडी हेडलैंप
  • कॉर्नरिंग लैंप
  • 16 इंच के अलॉय व्हील
  • क्रोम डोर हैंडल और विंडो लाइन

 

  • स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब के लिए लेदरेट फिनिश
  • एम्बिएंट लाइटिंग 

 

  • पैडल शिफ्टर्स (आईवीटी)
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • ड्राइव मोड सिलेक्ट  (आईवीटी)
  • स्मार्ट ट्रंक
  • पुश बटन स्टार्ट
  • वायरलैस चार्जर
  • ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर
  • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम
  • ऑडियो सिस्टम के लिए फ्रंट ट्वीटर
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • इलेक्ट्रो क्रोमिक मिरर
  • स्मार्ट की
  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट

यह वेरिएंट बाहर से काफी अलग और प्रीमियम नज़र आता है। इसमें एलईडी हेडलैंप्स, बड़े अलॉय व्हील्स और कई क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं। जबकि, इसका इंटीरियर एस वेरिएंट के जैसा ही है। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है, जबकि इसके ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ पैडल शिफ्टर्स और कई ड्राइव मोड भी दिए गए हैं। ज्यादा कम्फर्ट के लिए इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है। हालांकि, नई जनरेशन वरना सेडान के इस वेरिएंट में कई हाइलाइट फीचर्स का अभाव जरूर है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना में मिलेंगे ये 9 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

वरना एसएक्स (टर्बो)

Hyundai Verna 2023 Turbo

कीमत : 14.84 लाख रुपए से 16.08 लाख रुपए

इंजन : 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी के साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

(एसएक्स वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

 

  • रेड ब्रेक कैलिपर्स
  • 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील
  • ड्यूल-टोन पेंट

 

  • रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर
  • मैटल पैडल्स
  • सॉफ्ट-टच डोर ट्रिम और क्रैशपैड

 

  • इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर 

 

  • 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

 

  • इमरजेंसी स्विच के साथ इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर

वरना एसएक्स वेरिएंट के टर्बो पेट्रोल वर्जन में नेचुरली एस्पिरेटेड एसएक्स वेरिएंट के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। यह नई वरना का एंट्री लेवल वेरिएंट है जो परफॉर्मेंस ओरिएंटेड पावरट्रेन के साथ आता है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक केलिपर्स और स्पोर्टी लुक के लिए एक्सटीरियर पर ड्यूल-टोन कलर (ब्लैक रूफ ऑप्शन) दिए गए हैं।

इस वेरिएंट का केबिन ऑल-ब्लैक इंटीरियर, रेड एक्सेंट्स और मैटल पैडल्स के साथ एकदम स्पोर्टी लुक देता है। एसएक्स पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड ड्यूल डिस्प्ले और सॉफ्ट टच मटीरियल दिए गए हैं। यहां ड्राइव मोड केवल ऑटोमेटिक ऑप्शन तक ही सीमित नहीं है।

वरना एसएक्स (ओ)

Hyundai Verna 2023 Variants

कीमत : 14.66 लाख रुपए से 16.20 लाख रुपए

इंजन : 6-स्पीड एमटी और आइविटी ऑटोमेटिक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 

(एसएक्स टर्बो वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

एक्सटीरियर  

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

 

 

  • डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट-टच मटीरियल (एसएक्स के मुकाबले)
  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

 

  • फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें
  • पावर्ड ड्राइवर सीट
  • मैनुअल रियर कर्टेन
  • इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर (एसएक्स के मुकाबले)

 

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
  • ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट  (एसएक्स के मुकाबले) 

 

  • इमरजेंसी स्विच के साथ इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर (एसएक्स के मुकाबले) 
  •  एडीएएस (केवल  आईविटी)  
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और कोलिजन अवॉयडेंस
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
  • स्मार्ट क्रूज कंट्रोल
  • ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
  • लेन कीप असिस्ट
  • हाई बीम असिस्ट

वरना का एसएक्स (ओ) वेरिएंट एसएक्स वेरिएंट से बिलकुल अलग नहीं दिखता है। फर्क केवल इतना है कि इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। इस वेरिएंट का केबिन लैदर सीट अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट टच मटीरियल के चलते काफी आकर्षित करने वाला लगता है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें सेगमेंट फर्स्ट हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है। इस वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत इसका रडार-बेस्ड एडीएएस फीचर है जिसे इसके केवल सीवीटी ऑटोमेटिक वेरिएंट में ही दिया गया है।

वरना एसएक्स (ओ) टर्बो

Hyundai Verna 2023

कीमत : 15.99 लाख रुपए से 17.38 लाख रुपए 

इंजन : 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी के साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

(एसएक्स (ओ) और एसएक्स टर्बो के मुकाबले मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स)

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेंमेंट 

सेफ्टी 

 

  • लैदर सीट अपहोल्स्ट्री (एसएक्स टर्बो के मुकाबले)  
  • एसएक्स टर्बो के मुकाबले
  • फ्रंट वेंटीलेटेड और हीटेड सीटें
  • पावर्ड ड्राइवर सीट
  • मैनुअल रियर कर्टेन
  • एसएक्स टर्बो के मुकाबले
  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

 

  • रियर डिस्क ब्रेक (डीसीटी)
  • एडीएएस (एमटी और डीसीटी दोनों वेरिएंट्स के लिए)
  • अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (डीसीटी)
  • लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (डीसीटी)
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

यह नई वरना का फुली फीचर लोडेड वेरिएंट है। यह लुक्स के मामले में एसएक्स टर्बो वेरिएंट के मुकाबले बिलकुल अलग नहीं दिखता है, लेकिन इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और फीचर लोडेड फ्रंट सीटें जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें रियर डिस्क ब्रेक, एडीएएस (स्टैंडर्ड) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एसएक्स (ओ) वेरिएंट के मुकाबले इसमें हुंडई का अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इसमें केवल डीसीटी ऑप्शन के साथ ही मिलता है। 

यह सभी नई हुंडई वरना के वेरिएंट वाइज़ फीचर्स हैं। इस सेडान कार के बारे में ज्यादा जानने के लिए कारदेखो से जुड़े रहें। हम जल्द इस गाड़ी का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू भी आपके साथ साझा करेंगे।

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई वरना

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience