टाटा अल्ट्रोज,नेक्सन,पंच और टियागो के इंजन को बीएस6 2.0 नॉर्म्स के अनुसार किया गया अपग्रेड, अब पहले से ज्यादा माइलेज देंगी ये कारें
प्रकाशित: मार्च 20, 2023 07:22 pm । भानु । टाटा नेक्सन 2020-2023
- 278 Views
- Write a कमेंट
टाटा ने अपने पूरे कार लाइनअप को बीएस6 फेज 2 (आरडीई) नॉर्म्स के अनुसार इंजन अपडेट दे दिया है। इन कारों मेंं पहले वाले इंजन ऑप्शन ही मिलेंगे मगर अपडेट मिलने से टाटा की छोटी कारें अब ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गई हैं।
इंजन अपग्रेड्स
पेट्रोल
मॉडल |
न्यू माइलेज फिगर |
अंतर |
टियागो |
20.01किलोमीटर प्रति लीटर |
+1किलोमीटर प्रति लीटर |
टिगॉर |
19.60किलोमीटर प्रति लीटर |
+0.60किलोमीटर प्रति लीटर |
पंच |
20.10किलोमीटर प्रति लीटर |
+1.13किलोमीटर प्रति लीटर |
अल्ट्रोज पेट्रोल |
19.30किलोमीटर प्रति लीटर |
+0.70किलोमीटर प्रति लीटर |
नेक्सन पेट्रोल |
17.10किलोमीटर प्रति लीटर |
+0.75किलोमीटर प्रति लीटर |
टाटा का दावा है कि पंच और अल्ट्रोज के पेट्रोल मॉडल की अब लो एंड ड्राइवेबिलिटी में सुधार हो गया है और दोनों कारों में इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप का फीचर स्टैंडर्ड कर दिया गया है। यहां टाटा पंच में ज्यादा सुधार हुआ है और इसके पेट्रोल मॉडल की फ्यूल इकोनॉमी सबसे ज्यादा बढ़ी है। अब ये कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देगी वहीं अल्ट्रोज की फ्यूल इकोनॉमी में भी 0.7 किलोमीटर प्रति लीटर का सुधार हुआ है। टाटा टिगॉर की फ्यूल इकोनॉमी में सबसे कम महज 0.6 किलोमीटर प्रति लीटर का सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 Vs टाटा नेक्सन ईवी मैक्स : असल में कौनसी इलेक्ट्रिक कार देती है ज्यादा रेंज, जानिए यहां
बता दें कि टाटा टियागो,टिगॉर,पंच और अल्ट्रोज में 86 पीएस की पावर देने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। अल्ट्रोज को छोड़कर बाकी तीनों कारों में 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है। अल्ट्रोज में 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें 110 पीएस की पावर देने वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन भी मिलता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान फिर आई नज़र, आगे वाले डिजाइन की दिखी झलक
दूसरी तरफ नेक्सन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये इस लिस्ट में सबसे कम फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल मॉडल है। अपडेट मिलने के बाद इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 17 किलोमीटर प्रति लीटर हो गई है।
डीजल
मॉडल |
न्यू माइलेज फिगर |
अंतर |
अल्ट्रोज डीजल |
23.60किलोमीटर प्रति लीटर |
+0.60किलोमीटर प्रति लीटर |
नेक्सन डीजल मैनुअल |
23.20किलोमीटर प्रति लीटर |
+2.10किलोमीटर प्रति लीटर |
नेक्सन डीजल एएमटी |
24.10किलोमीटर प्रति लीटर |
+2.40किलोमीटर प्रति लीटर |
टाटा का दावा है कि 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन को भी अपग्रेड और रीट्यून किया है जिससे ये पहले से बेेहतर परफॉर्म करेगा और ज्यादा माइलेज भी देगा। ये इंजन केवल अल्ट्रोज और नेक्सन में ही दिया गया है जो अल्ट्रोज में 90 पीएस की पावर डिलीवर करता है और नेक्सन में 110 पीएस की पावर जनरेट करता है। अल्ट्रोज के माइलेज फिगर में थोड़ा कम सुधार हुआ है जबकि नेक्सन की फ्यूल एफिशिएंसी 2 किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ गई है।
हैरियर और सफारी में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया जिसे भी अपडेट मिला है। दोनों ही कारों में इस साल एडीएएस का फीचर भी दिया जाएगा।
वॉरन्टी भी बढ़ी
इन अपडेट्स के तहत ना सिर्फ इंजन को लेटेस्ट नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया है। बल्कि टाटा ने इन कारों पर मिलने वाले स्टैंडर्ड वॉरन्टी पीरियड को 2 साल/ 75,000 किलोमीटर से बढ़ाकर तीन साल/ एक लाख किलोमीटर कर दिया है।
कीमत
मॉडल |
प्राइस रेंज |
टियागो |
5.54 लाख रुपये से लेकर 8.05 लाख रुपये तक |
टिगॉर |
6.20 लाख रुपये से लेकर 8.90 लाख रुपये तक |
पंच |
6 लाख रुपये से लेकर 9.54 लाख रुपये तक |
अल्ट्रोज |
6.45 लाख रुपये से लेकर 10.40 लाख रुपये तक |
नेक्सन |
7.80 लाख रुपये से लेकर 14.35 लाख रुपये तक |
बता दें कि टाटा की कारों की कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।