• English
  • Login / Register

अप्रैल 2023 से बढ़ेंगे मारुति और होंडा की कारों के दाम

प्रकाशित: मार्च 24, 2023 07:22 pm । भानुमारुति ऑल्टो 800

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

Maruti and Honda Logo1 अप्रैल 2023 से कई कारमेकर्स अपने लाइनअप में मौजूद कारों के दाम बढ़ाने जा रहे हैं जिनकी लिस्ट में अब मारुति और होंडा भी शामिल हो चुकी है। जहां मारुति अपनी सभी कारों के दाम बढ़ा सकती है तो वहीं होंडा केवल अमेज सेडान की कीमत में ही इजाफा करती नजर आ सकती है। 

एकबार फिर क्यों बढ़ने जा रहे हैं दाम?

Maruti Grand Vitara
Honda Amaze

दोनों ही कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने को लेकर एक जैसा ही तर्क दिया है और वो है महंगाई,इनपुट और लॉजिस्टिक कॉस्ट का बढ़ना और व्हीकल सेफ्टी और एमिशन से जुड़े नए नियमों का लागू होना। 

मारुति और होंडा की कारों की मौजूद कीमत कुछ इस प्रकार से है। 

मारुति

मॉडल

मौजूदा प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम दिल्ली)

अरीना मॉडल्स

ऑल्टो 800

3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये

ऑल्टो के10

3.99 लाख रुपये से लेकर 5.95 लाख रुपये

एस-प्रेसो

4.25 लाख रुपये से लेकर 6.10 लाख रुपये

सेलेरियो

5.35 लाख रुपये से लेकर 7.13 लाख रुपये

वैगन आर

5.53 लाख रुपये से लेकर 7.41 लाख रुपये

स्विफ्ट 

5.99 लाख रुपये से लेकर 8.98 लाख रुपये

डिजायर

6.44 लाख रुपये से लेकर 9.31 लाख रुपये

अर्टिगा 

8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये

ब्रेजा 

8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये

इको

5.25 लाख रुपये से लेकर 6.51 लाख रुपये

नेक्सा मॉडल्स

इग्निस 

5.82 लाख रुपये से लेकर 8.14 लाख रुपये

बलेनो

6.56 लाख रुपये से लेकर 9.83 लाख रुपये

सियाज

9.20 लाख रुपये से लेकर 12.25 लाख रुपये

एक्सएल6

11.41 लाख रुपये से लेकर 14.67 लाख रुपये

ग्रैंड विटारा

10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स को मिली 15,500 से ज्यादा बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च

होंडा

मॉडल 

मौजूदा प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम नई दिल्ली के अनुसार )

जैज 

8.01 लाख रुपये से लेकर 10.32 लाख रुपये

अमेज 

6.89 लाख रुपये से लेकर 9.48 लाख रुपये

डब्ल्यूआर-वी

9.11 लाख रुपये से लेकर 12.31 लाख रुपये

सिटी पेट्रोल 

11.49 लाख रुपये से लेकर 15.97 लाख रुपये

सिटी हाइब्रिड

18.89 लाख रुपये से लेकर 20.39 लाख रुपये

Maruti Grand Vitara vs Brezza

जैज और डब्ल्यूआरवी को जल्द बंद कर दिया जाएगा और होंडा सिटी को हाल ही में फेसलिफ्ट अपडेट मिला है इसलिए इसकी कीमत में इजाफा होने के चांस कम ही है। होंडा अमेज की कीमत 21,000 रुपये तक बढ़ाई जा सकती है। 

2023 में ऐसा दूसरी बार होगा जब मारुति और होंडा की कारों की कीमतों में इजाफा किया जाएगा। इससे पहले दोनों कंपनियों ने जनवरी में अपनी कारों की कीमत बढ़ाई थी। चूंकि जल्द ही बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं इसलिए सभी कंपनियां कॉस्ट 2 रेवेन्यू रेशो को लेकर इस तरह के फैसले ले रही है। 

हालांकि मारुति ने जनवरी में अपनी ग्रैंड विटारा कार की कीमत नहीं बढ़ाई थी क्योंकि मारुति की दूसरी कारों के मुकाबले ये एक नया मॉडल है मगर इसबार मारुति की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की कीमत में इजाफा होता दिखाई दे सकता है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो 800 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience