• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    दिसंबर 2023 में मारुति की एरीना कारों पर पाएं 59,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर

    प्रकाशित: दिसंबर 08, 2023 07:29 pm । स्तुति

    1.5K Views
    • Write a कमेंट

    Maruti Arena year-end discounts

    • एस-प्रेसो और सेलेरियो पर अधिकतम 59,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    • यदि आपकी मौजूदा कार सात साल से ज्यादा पुरानी है तो आपको वैगन आर और स्विफ्ट पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा।

    • सभी ऑफर्स 2023 के अंत तक मान्य हैं।

    साल 2023 खत्म होने वाला है, ऐसे में कार कंपनियां भी अपने बचे हुए स्टॉक को खत्म करने में लगी हुई है जिससे जनवरी 2024 के लिए नया स्टॉक तैयार किया जा सके। इसी के चलते मारुति सुजुकी समेत कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। हम मारुति की नेक्सा कारों पर दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी आपको पहले ही दे चुके हैं, अब हम मारुति की एरीना कारों पर मिल रही छूट की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। यह  डिस्काउंट ऑफर 2023 के अंत तक मान्य है।

    ऑल्टो 800

    Maruti Alto 800

    ऑफर 

    राशि 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपये 

    कुल लाभ 

    15,000 रुपये तक 

    • मारुति ऑल्टो 800 कार भारत में बंद हो चुकी है, लेकिन इस गाड़ी के बचे हुए स्टॉक पर ऊपर दिया गया एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

    • यह फायदे ऑल्टो800 कार के एंट्री लेवल स्टैंडर्ड वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स (सीएनजी समेत) पर दिए जा रहे हैं।

    • बंद होने के दौरान ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये के बीच थी।

    ऑल्टो के10

    Maruti Alto K10

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    35,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    4,000 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    54,000 रुपये तक 

    • यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स मारुति ऑल्टो के10 के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।

    • यदि आप ऑल्टो के10 के सीएनजी वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको इस पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिल सकेगा, लेकिन इस वेरिएंट पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट जरूर दिया जा रहा है।

    • मारुति ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है।

    एस-प्रेसो

    Maruti S-Presso

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    35,000 रुपये 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    4,000 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    59,000 रुपये तक 

    • ऊपर बताए गए फायदे मारुति एस-प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।

    • मारुति एस-प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट पर ऊपर वाला ही नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, लेकिन इस पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

    • एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये के बीच है।

    ईको

    Maruti Eeco

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    15,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    10,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    4,000 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    29,000 रुपये तक 

    • यह डिस्काउंट ऑफर मारुति ईको के सीएनजी वेरिएंट्स को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।
    • इस एमपीवी कार के सीएनजी वेरिएंट पर ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, लेकिन इस पर नकद डिस्काउंट 5,000 रुपये दिया जा रहा है। ईको कार के सीएनजी वेरिएंट पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं रखा गया है।

    • मारुति ईको कार की कीमत 5.27 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये के बीच है।

    सेलेरियो

    Maruti Celerio

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    35,000 रुपये 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    4,000 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    59,000 रुपये तक 

    • ऊपर बताए गए फायदे मारुति सेलेरियो के सभी वेरिएंट्स (सीएनजी को छोड़कर) पर दिए जा रहे हैं।

    • मारुति इस हैचबैक कार के सीएनजी वेरिएंट पर ऊपर वाला ही नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है, लेकिन इस वेरिएंट पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

    • सेलेरियो कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये के बीच है।

    वैगन आर

    Maruti Wagon R

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    30,000 रुपये 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    4,000 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    54,000 रुपये तक 

    • मारुति वैगन आर कार के सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर यह फायदे मिल रहे हैं।

    • वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट पर ऊपर वाला नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, लेकिन इस वेरिएंट पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।

    • यदि आप अपनी सात साल से कम पुरानी कार को नई वैगन आर से रिप्लेस करवाते हैं तो ही आपको यह एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। वहीं, अगर आपकी गाड़ी सात साल से ज्यादा पुरानी है तो आपको 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

    • मारुति वैगन आर की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये के बीच है।

    स्विफ्ट

    Maruti Swift

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    30,000 रुपये 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    4,000 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    54,000 रुपये तक 

    • ऊपर बताए गए फायदे मारुति स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।

    • इस हैचबैक कार के सीएनजी वेरिएंट पर केवल नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

    • यदि आप सात साल से ज्यादा पुरानी कार को नई स्विफ्ट से रिप्लेस करते हैं तो आपको 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। वहीं, अगर आपकी कार सात साल से कम पुरानी है तो आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

    • स्विफ्ट स्पेशल एडिशन को खरीदने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त 3,400 रुपये खर्च करने होंगे। इस गाड़ी पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

    • इस मिड-साइज हैचबैक कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच है।

    • चौथी जनरेशन स्विफ्ट को भारत में 2024 तक लॉन्च किया जाएगा।

    डिजायर

    Maruti Dzire

    ऑफर 

    राशि 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये 

    कुल लाभ 

    20,000 रुपये तक 

    • ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर्स डिज़ायर कार के सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं, लेकिन इस सेडान कार के सीएनजी वेरिएंट पर कोई फायदे नहीं मिल रहे हैं।

    • मारुति डिज़ायर की कीमत 6.51 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये के बीच है।

    नोट: यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स राज्य व शहर अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नज़दीकी मारुति एरीना डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें। नवंबर 2023 में मारुति के सभी एरीना मॉडल्स पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है।

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

    यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है