पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अप्रैल 25, 2022 01:42 pm । सोनू । मारुति एक्सएल6
- 219 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा हाइब्रिड एसयूवी
टोयोटा इंडिया ने एक ऑनलाइन कैंपेन के जरिए सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड एसयूवी लाने के संकेत दिए हैं। सूत्रों से पता चला है कि इस अपकमिंग कार से जून में पर्दा उठेगा और इसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। यह कार क्रेटा के कंपेरिजन में आएगी। इसे टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप के तहत पेश किया जाएगा, जिसे दोनों कंपनियां अपनी-अपनी बैजिंग के साथ बेचेगी।
दो किआ कार सीएनजी किट के साथ आई नजर
किआ सोनेट को सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अगर कंपनी इसे ब्रेजा सीएनजी से पहले उतारती है तो ये सीएनजी किट के साथ आने वाली पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बन सकती है। इसके कुछ समय बाद किआ की केरेंस को भी सीएनजी किट के साथ देखा गया था। एमपीवी सेगमेंट में अभी अर्टिगा एकमात्र कार है जिसमें सीएनजी किट दी गई है।
मारुति एक्सएल6 लॉन्च
मारुति ने अपडेट एक्सएल6 को लॉन्च किया है। यह 6 सीटर कार कई कॉस्मेटिक अपडेट, कई नए फीचर और नए सेफ्टी फीचर के साथ आई है। इसके इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन को भी अपडेट किया गया है।
अन्य लॉन्च
- हाल ही में बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट एक्स4 का सिल्वर शेडो एडिशन लॉन्च किया है जिसमें क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है।
- लैंड रोवर ने डिस्कवरी का नया टॉप मॉडल उतारा है जिसे मेट्रोपोलिटन नाम से पेश किया गया है। इसमें कुछ विजुअल और नए फीचर अपडेट दिए गए हैं।
- जीप ने कंपास का नाइट एगल एडिशन लॉन्च किया है। इसके इंटीरियर में ब्लैक एलिमेंट्स और कुछ प्रीमियम टच दिया गया है।
डैटसन कार हुई बंद
डैटसन ने रेडी-गो, गो और गो प्लस कार को भारत में बंद कर दिया है। निसान मोटर ने कुछ समय पहले कहा था कि वह कम सेल्स के चलते अपने डैटसन ब्रांड को बंद करने वाली है। डैटसन अपनी कारों का स्टॉक निपटाने के लिए इन पर भारी डिस्काउंट की पेशकश भी कर सकती है।
मारुति ने सिंगल एयरबैग वेरिएंट किए बंद
मारुति ने ऑल्टो और एस प्रेसो के सिंगल एयरबैग वेरिएंट बंद कर दिए हैं। अब इन दोनों गाड़ियों में बेस वेरिएंट से ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेगा।
किआ ईवी6 की बुकिंग मई में होगी शुरू
किआ मोटर अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार ईवी6 की बुकिंग 26 मई से शुरू करेगी। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी प्राइस 60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
नई कारों से उठा पर्दा
- बीएमडब्ल्यू ने नई जनरेशन की 7 सीरीज से पर्दा उठाया है। इसी के साथ कंपनी ने इसके ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन आई7 से भी पर्दा उठाया है।
- मर्सिडीज ने ईक्यूएस एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी है। यह 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी।