• English
  • Login / Register

लैंड रोवर डिस्कवरी का नया टॉप वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 1.26 करोड़ रुपये

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2022 09:42 pm । सोनूलैंड रोवर डिस्कवरी

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

New Range-Topping Land Rover Discovery Metropolitan Edition Starts At Rs 1.26 Crore

लैंड रोवर डिस्कवरी का नया टॉप वेरिएंट लॉन्च हुआ है जिसे भारत में मेट्रोपोलिटन एडिशन नाम से पेश किया गया है। यह पहले वाले टॉप वेरिएंट आर डायनामिक एचएसई पर बेस्ड है जिसे कुछ नए फीचर्स और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है। मेट्रोपोलिटन एडिशन की प्राइस 11.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

New Range-Topping Land Rover Discovery Metropolitan Edition Starts At Rs 1.26 Crore

लैंड रोवर डिस्कवरी का यह नया टॉप मॉडल थ्री-रो सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में आता है जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस मिलती है। पेट्रोल वर्जन में 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है जो 360 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल मॉडल में 3.0 लीटर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 300पीएस/650एनएम है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव कार है।

New Range-Topping Land Rover Discovery Metropolitan Edition Starts At Rs 1.26 Crore

मेट्रोपोलिटन एडिशन के एक्सटीरियर में हुए कॉस्मेटिक अपडेट की बात करें तो इसमें ब्लैक ब्रेक क्लिपर्स, स्लाइडिंग फ्रंट सनरूफ, फिक्स रियर पैनोरमिक रूफ और 20 इंच साटिन डार्क ग्रे व्हील दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में नया 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिग्नल बूस्टर के साथ वायरलेस फोन चार्जर और लैंड रोवर का केबिन एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पैसेंजर कंफर्ट के लिए फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री, टाइटेनियम मैश इनसर्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट और 11.4 इंच पीवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

New Range-Topping Land Rover Discovery Metropolitan Edition Starts At Rs 1.26 Crore

मेट्रोपोलिटन एडिशन की प्राइस आर डायनामिक एचएसई वेरिएंट से करीब 10 लाख रुपये ज्यादा है। हालांकि इसमें हुए विजुअल अपडेट के चलते ये ग्राहकों को अपनी ओर खींच सकती है। लैंड रोवर डिस्कवरी कार का कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, ऑडी क्यू7 और वोल्वो एक्ससी90 से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लैंड रोवर डिस्कवरी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience