• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट लैंड रोवर डिस्कवरी कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मई 03, 2021 02:02 pm । सोनूलैंड रोवर डिस्कवरी 2017-2021

  • 323 Views
  • Write a कमेंट

Land Rover Discovery Facelift Detailed Ahead Of Launch

  • डिस्कवरी फेसलिफ्ट को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसमें नया फ्रंट डिजाइन, नए अलॉय व्हील और नई रियर प्रोफाइल दी गई है।
  • इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिट्रेक्टेड ऑफ-रोडिंग मोड नोब और 12.3 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
  • यह तीन इंजन: 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (300पीएस), 3.0 लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (360पीएस) और 3.0 लीटर 6-सिलेंडर डीजल (300पीएस) में मिलेगी।
  • इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।

लैंड रोवर ने डिस्कवरी फेसलिफ्ट को अपनी ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। लैंड रोवर ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को पिछले साल लॉन्च किया था। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट, नए फीचर और 6-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिए गए हैं।

2021 Land Rover Discovery Unveiled: Gets New Tech And Mild-Hybrid Engines

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो यहां नए बंपर, नई फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी हेडलैंप और टेललैंप व नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट प्रोफाइल को पूरी तरह से अपडेट किया है। इसका डिजाइन लेआउट नई डिस्कवरी स्पोर्ट जैसा है।

इसका इंटीरियर लेआउट पहले जैसा ही है, हालांकि यहां भी कुछ बदलाव हुए हैं। फेसलिफ्ट डिस्कवरी में नया स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑप्शनल हैड-अप डिस्प्ले, नया पीवी प्रो 11.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, न्यू क्लाइमेट कंट्रोल स्विच, रिट्रेक्टेबल ऑफ-रोड मोड नोब, हीटेड और वेंटिलेटेड पावर सीट और क्लियर साइट ग्राउंड व्यू कैमरा सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। फेसलिफ्ट डिस्कवरी का इंटीरियर प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से ज्यादा प्रीमियम नजर आ रहा है।

2021 Land Rover Discovery Unveiled: Gets New Tech And Mild-Hybrid Engines

नई लैंड रोवर डिस्कवरी तीन इंजन ऑप्शन: दो पेट्रोल और एक डीजल में मिलेगी। इस बार इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

वेरिएंट

वेरिएंट

पावर/टॉर्क

पी300

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 4-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड के साथ

300पीएस/ 400एनएम

पी360

3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 6-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड के साथ

360पीएस/ 500एनएम

डी300

3.0-लीटर डीजल, 6-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड के साथ

300पीएस/ 650एनएम

तीनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसके टॉप मॉडल डी300 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में 6.5 सेकंड का समय लगता है।

अपडेट लैंड रोवर डिस्कवरी पहले से महंगी हो सकती है। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 75.59 लाख से 87.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज जीएलई, वोल्वो एक्ससी90 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से होगा।

यह भी पढ़ें : भारत में हाइब्रिड कारें बेस्ट रहेंगी या फिर इलेक्ट्रिक गाड़ियां, किया मोटर्स इसे लेकर कर रही है स्टडी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लैंड रोवर डिस्कवरी 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on लैंड रोवर डिस्कवरी 2017-2021

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience