• English
  • Login / Register

2024 में कारदेखो यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा देखे गए ये टॉप 10 वीडियो

संशोधित: दिसंबर 31, 2024 07:35 pm | भानु | महिंद्रा थार रॉक्स

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

2024 में महिंद्रा थार रॉक्स, टाटा कर्व और नई मारुति डिजायर जैसी कई बहुप्रतीक्षित कारों की लॉन्चिंग हुई, जिसने ऑडियंस को पूरे साल हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर बांधे रखा। पूरे साल कारदेखो के यूट्यूब चैनल पर लोगों ने लंबे फॉर्मेट वाले वीडियोज देखे जिसमें कंपेरिजन और रिव्यू भी शामिल थे। 2024 में हमारी ओर से पब्लिश किए गए वीडियोज में से कौनसे 10 वीडियोज को देखा गया सबसे ज्यादा,आप भी जानिए आगे:

टाटा सफारी vs महिंद्रा एक्सयूवी700 vs इनोवा हाइक्रॉस

अपलोड किए जाने का दिन: 25 फरवरी, 2024

मौजूदा व्यू काउंट:  4.5 लाख से ज्यादा

टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 दो एसयूवी में से एक है जिन्हें भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जिनमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इस सीटिंग लेआउट पर गौर करें तो 19.09 लाख रुपये की शुरूआती कीमत वाली इनोवा हाइक्रॉस इन दोनों एसयूवी कारों के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन है। हमनें एक एमपीवी को दो एसयूवी कारों से कंपेयर करते हुए ये जानने की कोशिश की क्या टोयोटा की इस पॉपुलर एमपवी के मुकाबले ये दोनों एसयूवी 7 लोगों को बैठाने के लिहाज से बेहतर है या नहीं।

लैंड रोवर रेंज रोवर एसवी रिव्यू

अपलोड किए जाने का दिन: 31 जुलाई, 2024

मौजूदा व्यू काउंट:  4 लाख से ज्यादा

क्या एक पूरी तरह से लग्जरी एसयूवी के लिए 5 करोड़ (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) खर्च करना समझदारी है? रेंज रोवर एसवी कोई आम लग्जरी एसयूवी नहीं है बल्कि ये रेंज रोवर का सबसे महंगा मॉडल है जिसे बड़े सेलेब्रि​टी खरीदते हैं। इस वीडियो के जरिए हमनें ये बताया कि आखिर क्यों ये कार अपनी ज्यादा कीमत को ठहराती है वाजिब।

फोर्स अर्बेनिया रिव्यू

अपलोड किए जाने का दिन: 2 नवंबर, 2024

मौजूदा व्यू काउंट:  3 लाख से ज्यादा

मार्केट में उपलब्ध आप किसी भी एमपीवी में से किसे भी चुन लें उसकी सीटिंग कैपेसिटी ज्यादा से ज्यादा 8 लोगों के लायक ही होगीै हालांकि 31 से 35 लाख रुपये तक के बजट में आपको 7/8-सीटर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस मिल जाएगी मगर एक और एमपीवी भी उपलब्ध है जिसमें 10 जिसमें 10 लोग बैठ सकते हैं और उसमें आपकी फैमिली का पूरा लगेज भी आ सकता है। ये एमपीवी है फोर्स अर्बेनिया जो एक 10 सीटर कार है और ये प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध है। हमनें इसका पूरा रिव्यू किया है और बताया है कि क्या ये आपकी फैमिली की रोड ट्रिप के लिए है एक परफैक्ट राइड।

महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्ग टर्म रिव्यू

अपलोड किए जाने का दिन: 28 जुलाई, 2024

मौजूदा व्यू काउंट:  2.5 लाख से ज्यादा

महिंद्रा एक्सयूवी700 को लॉन्च हुए 3 साल से ज्यादा हो चुके हैं और इसे लोगों का काफी प्यार मिला है। हालांकि क्या 2024 में भी इस एसयूवी को लेना है एक अच्छा फैसला? हमनें भी इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की और ये भी जाना कि ये आज भी क्यों है इतनी पॉपुलर।

टाटा पंच ईवी रिव्यू

अपलोड किए जाने का दिन: 24 जनवरी, 2024

मौजूदा व्यू काउंट:  2.5 लाख से ज्यादा

अपने कॉम्पैक्ट डायमेंशन,इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शंस और लंबी फीचर लिस्ट की वजह से टाटा पंच ईवी भारत में काफी पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार है। जनवरी 2024 में इसे लॉन्च किया गया था और इस वीडियो में हमनें इसके लुक्स,इंटीरियर,फीचर्स और ओवरऑल ड्राइव एक्सपीरियंस के बारे में बताया है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

अपलोड किए जाने का दिन: 4 मई, 2024

मौजूदा व्यू काउंट:  2.5 लाख से ज्यादा

म​हिंद्रा की भारत में सबसे अफोर्डेबल कार महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ महिंद्रा एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जल है जिसे अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया था। जहां महिंद्रा की दूसरी कारों की तरह एक्सयूवी300 को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली वहीं एक्सयूवी 3एक्सओ में तीन इंजन ऑप्शंस और काफी ज्यादा फीचर्स देकर इसे मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन के कॉम्पिटशन में ला खड़ा कर दिया गया। हमनें महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का पूरा रिव्यू किया है और ये भी जाना कि आखिर ये महिंद्रा की एक और सेगमेंट बेस्टसेलर बन सकती है कि नहीं।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी ईएल प्रो वेरिएंट रिव्यू

अपलोड किए जाने का दिन: 17 जनवरी, 2024

मौजूदा व्यू काउंट:  2 लाख से ज्यादा

महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 को जनवरी 2024 में छोटा सा अपडेट दिया गया है जिसमें दो नए वेरिएंट्स: ईसी प्रो और ईएल प्रो शामिल किए गए। इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है,बड़ी स्क्रीन और नया बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। हमारी राय में इसका टॉप वेरिएंट ईएल प्रो वेरिएंट वैल्यू फॉर मनी है। इसका कारण हमनें इस वीडियो में बताया है।

2024 मारुति स्विफ्ट रिव्यू

अपलोड किए जाने का दिन: 16 मई, 2024

मौजूदा व्यू काउंट:  2 लाख से ज्यादा

भारत में मारुति स्विफ्ट बेस्ट सेलिंग हैचबैक है और इसके न्यू जनरेशन मॉडल को मई 2024 में लॉन्च किया गया था। इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पिछले जनरेशन मॉडल वाले 4 सिलेंडर इंजन से अलग है। हमनें गहराई से इसका रिव्यू किया है और जानने की कोशिश की है क्या अब भी ये है एक पैसा वसूल डील।

महिंद्रा थार रॉक्स रिव्यू

अपलोड किए जाने का दिन: 22 अगस्त, 2024

मौजूदा व्यू काउंट:  2 लाख से ज्यादा

इंतजार का फल मीठा होता है और भारत के लोग काफी समय से थार 3 डोर के 5 डोर वर्जन थार रॉक्स का इंतजार कर रहे थे। थार रॉक्स को अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था और इसका रोड प्रजेंस काफी दमदार है और ये बेहतर अर्बन एसयूवी है जिसमें ट्रेडिशनल एसयूवी वाली भी बात है। हालांकि, क्या ये सारी उम्मीदों को पूरा करती है? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए हमनें इसका रिव्यू किया है।

टाटा कर्व रिव्यू

अपलोड किए जाने का दिन: 21 सितंबर, 2024

मौजूदा व्यू काउंट: 2 लाख के करीब

टाटा उन पॉपुलर कारमेकर्स में से एक है जिसके पास हुंडई क्रेटा के टक्कर की कार मौजूद नहीं थी मगर अब ये कमी टाटा कर्व के साथ पूरी हो चुकी है। अपने कूपे एसयूवी डिजाइन के कारण कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये भीड़ से अलग नजर आती है जिसका मुकाबला सिट्रोएन बसाल्ट से है। टाटा कर्व में तीन इंजन के ऑप्शंस और 12.3 इंच टचस्क्रीन और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे काफी फीचर्स दिए गए हैं। अब सवसल ये है कि रोड पर ये सब चीजें कैसी आती है नजर? इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा इस डीटेल्ड वीडियो रिव्यू में:

तो ये थे 2024 के वो वीडियोज जिन्हें आपका भरपूर प्यार मिला। इनके अलावा भी हमारे और वीडियोज को आपने खूब पसंद किया जिसके लिए हम आपके शुक्रगुजार है। जब आप कार खरीदने का फैसला ले रहे हों तो हमने आपके लिए देखने, शेयर करने और दोबारा देखने के लिए ऐसे कई दिलचस्प और जानकारी से भरे वीडियो भी रखे हैं।

यदि आप यहां एक कमेंट करें और हमें बताएं कि आप 2025 में किस प्रकार के वीडियो अधिक देखना चाहेंगे तो हम भी इसकी सराहना करेंगे।

was this article helpful ?

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience