• English
    • Login / Register

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस के लिए करें इंतजार या चुनें मुकाबले में मौजूद दूसरी एमपीवी कार? जानिए यहां

    संशोधित: मई 13, 2025 11:56 am | सोनू

    45 Views
    • Write a कमेंट

    हाल ही में 2025 किआ कैरेंस क्लाविस से भारत में पर्दा उठा है। यह देश में कैरेंस नेमप्लेट वाली कंपनी की दूसरी एमपीवी कार है, जिसे मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, मारुति एक्सएल6 और किआ कैरेंस के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा। मौजूदा कैरेंस कार के मुकाबले इसके डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। भारत में क्लाविस कार को 23 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा।

    अगर आप एक 3-रो एमपीवी कार खरीदना चाहते हैं तो यहां हम जानेंगे आपको 2025 किआ कैरेंस क्लाविस के लिए इंतजार करना चाहिए या फिर मुकाबले में मौजूद दूसरी कार खरीदनी चाहिए। इसकी शुरुआत हम प्राइस लिस्ट से करते हैं जो कुछ इस प्रकार है:

    मॉडल

    कीमत (एक्स-शोरूम)

    मारुति अर्टिगा

    8.97 लाख रुपये से 13.26 लाख रुपये

    टोयोटा रुमियन

    10.54 लाख रुपये से 13.83 लाख रुपये

    किआ कैरेंस क्लाविस

    11 लाख रुपये से शुरू (संभावित)

    किआ कैरेंस

    11.41 लाख रुपये से 13.16 लाख रुपये

    मारुति एक्सएल6

    11.54 लाख रुपये से 14.84 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है जिससे यह प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर दे पाएगी। हालांकि कैरेंस की तरह इसके टॉप मॉडल की प्राइस ज्यादा हो सकती है।

    अब हम जानेंगे कि आपको अपकमिंग एमपीवी कार के लिए इंतजार करना चाहिए या फिर मुकाबले में मौजूद गाड़ी में से किसी एक को चुनना चाहिए।

    मारुति अर्टिगा: ज्यादा माइलेज और पैसूल वसूल कार के लिए खरीदें

    Maruti Ertiga
    Maruti Ertiga interior

    लंबे समय से मारुति अर्टिगा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी कार में से एक है, और इसकी वजह कम कीमत और वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट है। इसमें सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं जिनमें 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है। इसमें स्मूद और ज्यादा माइलेज देने वाला 103 पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा एक सीएनजी ऑप्शन भी दिया गया है जिसका माइलेज 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। अगर आप एक ऐसी बजट फ्रेंडली एमपीवी कार लेने की सोच रहे हैं जो किफायती और भरोसेमंद होने के साथ-साथ फीचर लोडेड भी हो तो आपको मारुति अर्टिगा खरीदनी चाहिए।

    टोयोटा रुमियन: कम वेटिंग पीरियड और अर्टिगा जैसे माइलेज के लिए खरीदें

    Toyota Rumion front
    Toyota Rumion dashboard

    अर्टिगा की ज्यादा लोकप्रियता के चलते इस पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है और मई 2025 में इसकी डिलीवरी के लिए 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं रुमियन इससे जल्दी डिलीवरी के लिए उपलब्ध है, और इसमें फीचर व सेफ्टी अर्टिगा वाली ही दी गई है, लेकिन इसकी कीमत मारुति कार से थोड़ी ज्यादा है। अगर आप अर्टिगा वाली खूबियां चाहते हैं और जल्दी से कार की डिलीवरी लेना चाहते हैं तो फिर आप टोयोटा रुमियन ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: 2025 किआ कैरेंस क्लाविस के टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में मिलेगा केवल टर्बो पेट्रोल इंजन, 23 मई को सामने आएगी कीमत

    किआ कैरेंस: टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के लिए खरीदें

    Kia Carens Premium (O) front
    Kia Carens Premium (O) dashboard

    अपकमिंग किआ कैरेंस क्लाविस के अलावा इस सेगमेंट में किआ कैरेंस एमपीवी एकमात्र कार है जिसमें डीजल इंजन दिया गया है, जो अच्छे पावर के साथ बेहतर माइलेज भी देता है। इसके अलावा इसमें एक टर्बो-पेट्रोल और एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है जो अलग-अलग ड्राइविंग जरूरतों को पूरा करता है। हाल ही में किआ ने कैरेंस के प्रीमियम (ओ) वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट बंद किए हैं, जिसका मतलब ये है कि अगर आप कैरेंस लेते हैं तो आपको कई फीचर से समझौता करना पड़ेगा। अगर आप एक टर्बो-पेट्रोल या डीजल इंजन वाली एमपीवी कार लेना चाहते हैं और कुछ फीचर के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं तो फिर आप मौजूदा किआ कैरेंस ले सकते हैं।

    मारुति एक्सएल6: एसयूवी जैसे डिजाइन और सेकंड रो में कैप्टन सीट के लिए खरीदें

    Maruti XL6 front
    Maruti XL6 interior

    मारुति एक्सएल6 असल में एक अर्टिगा ही है जिसे एसयूवी जैसे ज्यादा प्रीमियम डिजाइन और कुछ अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किया गया है। इन अतिरिक्त फीचर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा और सेकंड रो में कैप्टन सीटें (6 सीटर लेआउट) शामिल है। इसमें अर्टिगा वाला इंजन दिया गया है, इसके अलावा इसमें सीएनजी ऑप्शन के साथ एक क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया गया है जिसका अर्टिगा में अभाव है। अगर आप एक ऐसी एमपीवी कार चाहते हैं जो अच्छी दिखे और माइलेज व फीचर से भी समझौता ना करना पड़े, तो फिर आप मारुति एक्सएल6 ले सकते हैं।

    किआ कैरेंस क्लाविस: प्रीमियम एमपीवी एक्सपीरियंस के लिए इंतजार करें

    Kia Carens Clavis front
    Kia Carens Clavis interior

    किआ कैरेंस को प्रीमियम एमपीवी कार एक्सपीरियंस और कई सेगमेंट बेस्ट फीचर जैसे पावर्ड ड्राइवर सीट, सनरूफ और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए जाना जाता है। हालांकि कैरेंस के कई वेरिएंट बंद होने के बाद अब यह एक साधारण पेशकश लग रही है, लेकिन इस कमी को पूरा करने के लिए जल्द ही किआ कैरेंस क्लाविस लॉन्च होने वाली है। कैरेंस की तरह यह भी फीचर लोडेड कार होगी जिसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें कई इंजन (एक टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन समेत) और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी। अगर आप एक फीचर लोडेड एमपीवी कार चाहते हैं जिसमें कई तरह के इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिले, तो आपको किआ कैरेंस क्लाविस के लिए इंतजार करना चाहिए।

    क्या आप किआ कैरेंस क्लाविस के लए इंतजार करना चाहेंगे या फिर मुकाबले में मौजूद दूसरी कार लेना पसंद करेंगे? हमें अपने विचार नीचे कमेंट में बताएं।

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience