• English
  • Login / Register

जीप कंपास का ऑल-ब्लैक नाइट ईगल एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 21.95 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 19, 2022 01:34 pm । स्तुतिजीप कंपास

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

jeep compass night eagle

  • नाइट ईगल एडिशन में ग्रिल, फॉग लैंप्स, रूफ रेल्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग की गई है। डोर पर इसमें कंपास बैजिंग भी मिलती है। 

  • इस गाड़ी में पियानो ब्लैक इंटीरियर, डोर ट्रिम पर ब्लैक विनायल इंसर्ट और डैशबोर्ड पर फ्रेश स्टिचिंग की गई है।

  • इस एडिशन की प्राइस मिड वेरिएंट लॉन्गिट्यूड से 45,000 रुपये ज्यादा है।

  • इसके इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। 

  • यह डीजल-मैनुअल और टर्बो पेट्रोल डीसीटी ऑप्शन में उपलब्ध है। 

जीप कंपास का नाइट ईगल एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। यह डीजल-मैनुअल और पेट्रोल-ऑटोमेटिक ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 21.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। 

पावरट्रेन 

नाइट ईगल एडिशन 

लॉन्गिट्यूड

अंतर 

2-लीटर डीजल/मैनुअल 

21.95 लाख रुपये 

21.54 लाख रुपये  

45,000 रुपये 

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल/ डीसीटी

22.75 लाख रुपये 

22.34 लाख रुपये 

45,000 रुपये

नाइट ईगल एडिशन में ग्रिल, फॉग लैंप बेज़ेल, 18-इंच अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनशिंग की गई है। इसमें फेंडर पर दी गई कंपास बैजिंग पर भी ब्लैक टच मिलता है। यह रेगुलर मॉडल वाले कलर ऑप्शंस: गैलक्सी ब्लू, ब्रिलिएंट ब्लैक, एग्ज़ॉटिका रेड, ब्राइट व्हाइट, मिनिमल ग्रे और टेक्नो मेटेलिक ग्रीन में उपलब्ध है। केबिन के अंदर इसमें पियानो ब्लैक कलर थीम (टॉप वेरिएंट मॉडल एस में) के साथ डैशबोर्ड पर रिवाइज़्ड स्टिचिंग, पार्ट फैब्रिक और विनाइल अपहोल्स्ट्री मिलती है।

jeep compass night eagle

चूंकि यह मिड वेरिएंट लॉन्गिट्यूड पर बेस्ड है, ऐसे में कंपास नाइट ईगल एडिशन में भी वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलैस एंट्री और क्रूज कंट्रोल (केवल एटी वेरिएंट के लिए) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

जीप कंपास एसयूवी में दो इंजन ऑप्शंस: 2.0-लीटर डीजल (170 पीएस) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (163 पीएस) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें 7-स्पीड डीसीटी (टर्बो पेट्रोल) और 9-स्पीड एटी (डीजल) ऑप्शनल भी दिए गए हैं।  

भारत में जीप कंपास की प्राइस 18.04 लाख रुपये से 29.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन और फोक्सवैगन टिग्वान से है।  

यह भी देखें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on जीप कंपास

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience