किआ केरेंस में जल्द मिल सकता है सीएनजी का ऑप्शन, टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: अप्रैल 22, 2022 06:50 pm । सोनू । किया केरेंस
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
- केरेंस को बूट पर सीएनजी किट और साइड में सीएनजी फिलर कैप के साथ देखा गया है।
- टेस्टिंग के दौरान कारेंस का टॉप मॉडल कैमरे में कैद हुआ है जिसमें 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
- सीएनजी वेरिएंट की प्राइस रेगुलर पेट्रोल मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।
किआ केरेंस को सीएनजी किट के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे कुछ समय पहले सोनेट को भी सीएनजी किट के साथ देखा गया था। अगर टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल को कंपनी उतारती है तो सेगमेंट में सीएनजी कार उतारने वाली किआ मोटर पहली कंपनी बन जाएगी।
टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल के बूट पर सीएनजी किट (सिलेंडर) इंस्टॉल किया गया था और साइड में इसमें सीएनजी फिलर कैप लगी थी। कंपनी केरेंस के टॉप मॉडल में सीएनजी किट लगाकर टेस्ट कर रही है। इसके टॉप मॉडल में 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। टॉप मॉडल में क्रोम डोर हैंडल और अलॉय व्हील जैसे फीचर एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।
सोनेट की तरह केरेंस भी मार्केट में पहली कार हो सकती है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा। 6-7 सीटों वाली कार में पावरफुल टर्बो इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन मिलने से इसकी रनिंग कॉस्ट कम हो जाएगी।
शुरूआत में कारों के बेस मॉडल में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया जाता था लेकिन अब कंपनियां कारों के टॉप मॉडल में सीएनजी किट देने लगी है। टॉप मॉडल में सीएनजी का ऑप्शन मिलने से ग्राहकों को फीचर से ज्यादा समझौता नहीं करना पड़ता है।
केरेंस कार वाले इंजन सेल्टोस और क्रेटा में भी दिए गए हैं। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों मॉडल में भी सीएनजी किट का ऑप्शन शामिल किया जा सकता है। टाटा मोटर और हुंडई भी भष्य में ज्यादा से ज्यादा सीएनजी कारें उतारने की योजना बना रही है। इनके अलावा मारुति भी अपने पोर्टफोलियों में सीएनजी कारों की रेंज बढ़ाने में लगी है।
किआ केरेंस सीएनजी का कंपेरिजन मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा। सेगमेंट में अभी एकमात्र यही एमपीवी कार है जिसमें ऑप्शनल सीएनजी किट मिलती है।
यह भी देखें: किआ केरेंस ऑन रोड प्राइस