• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स4 का सिल्वर शेडो एडिशन हुआ लॉन्च

    प्रकाशित: अप्रैल 18, 2022 07:11 pm । सोनू

    3.1K Views
    • Write a कमेंट

    • सिल्वर शेडो एडिशन की प्राइस 71.90 लाख से 73.90 लाख रुपये के बीच है।
    • यह केवल ब्लैक और मोचा इंटीरियर थीम में उपलब्ध है। 

    बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट एक्स4 को मार्च 2022 में लॉन्च किया था। उस दौरान कंपनी ने इसका एक ब्लैक शेडो एडिशन भी पेश किया था। अब कंपनी ने इसका नया सिल्वर शेडो एडिशन लॉन्च किया है।

    यहां देखिए ब्लैक और सिल्वर शेडो एडिशन की प्राइस में अंतरः

    वेरिएंट

    ब्लैक शेडो एडिशन

    सिल्वर शेडो एडिशन

    अंतर

    एक्सड्राइव30आई पेट्रोल

    70.5 लाख रुपये

    71.90 लाख रुपये

    +1.4 लाख रुपये

    एक्सड्राइव30डी डीजल

    72.5 लाख रुपये

    73.90 लाख रुपये

    +1.4 लाख रुपये

    बीएमडब्ल्यू के नए एडिशन की प्राइस पुराने ब्लैक शेडो एडिशन से 1.4 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है।

    बीएमडब्ल्यू ने सिल्वर शेडो एडिशन को तीन एक्सटीरियर शेडः कार्बन ब्लैक, फाइटोनिक ब्लू और अल्पाइन व्हाइट में पेश किया है। इस नए एडिशन के साथ अब इस कूपे एसयूवी में सभी डार्क एलिमेंट्स भी शामिल हो गए हैं जिनमें ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट ग्रिल सराउंड शामिल है। वहीं इसके ओवरऑल डैशबोर्ड और केबिन का लेआउट पहले जैसा ही है। बीएमडब्ल्यू ने इसमें ब्लैक और मोचा थीम का ऑप्शन रखा है।

    यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक सेडान से 28 अप्रैल को उठेगा पर्दा, मई में हो सकती है लॉन्च

    सिल्वर शेडो एडिशन में ब्लैक शेडो एडिशन वाले ही फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और 16-स्पीकर हार्मन कार्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और रन-फ्लैट टायर जैसे फीचर दिए गए हैं।

    इसमें दिए गए पावरट्रेन ऑप्शन की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः

    इंजन

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल

    3-लीटर डीजल

    पावर

    252पीएस

    265पीएस

    टॉर्क

    350एनएम

    620एनएम

    ट्रांसमिशन

    8-स्पीड एटी

    8-स्पीड एटी

    एडब्ल्यूडी

    हां

    हां

    0-100 किलोमीटर प्रति घंटा

    6.6 सेकंड

    5.8 सेकंड

    इस कूपे एसयूवी कार का कंपेरिजन पोर्श मैकन और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कूपे से है।

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

    was this article helpful ?

    बीएमडब्ल्यू एक्स4 2022-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है