मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो के सिंगल एयरबैग वेरिएंट्स हुए बंद
प्रकाशित: अप्रैल 20, 2022 02:59 pm । सोनू । मारुति ऑल्टो 2000-2012
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
- दोनों मॉडल में बेस वेरिएंट से अब ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे।
- ऑल्टो के एसटीडी, एसटीडी (ओ) और एलएक्सआई और एस-प्रेसो के एसटीडी और एलएक्सआई वेरिएंट को बंद किया गया है।
- ऑल्टो की शुरूआती प्राइस अब करीब एक लाख रुपये तक बढ़ गई है, वहीं एस-प्रेसो के एंट्री लेवल वेरिएंट को खरीदना 14,00 रुपये तक महंगा हो गया है।
मारुति ने ऑल्टो और एस-प्रेसो के सिंगल एयरबैग वेरिएंट्स बंद कर दिए हैं। अब इन दोनों कारों में बेस वेरिएंट से ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेगा। ऑल्टो के एसटीडी, एसटीडी (ओ) और एलएक्सआई, वहीं एस-प्रेसो के एसटीडी और एलएक्सआई वेरिएंट को बंद किया गया है।
मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो के बेस वेरिएंट से अब पैसेंजर सेफ्टी ज्यादा पुख्ता हो गई है। हालांकि इससे अब इनके एंट्री लेवल वेरिएंट को खरीदना पहले से महंगा हो गया है।
यहां देखिए एस प्रेसो और अल्टो कार की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
मारुति ऑल्टो |
मारुति एस-प्रेसो |
एलएक्सआई (ओ) - 4.08 लाख रुपये |
स्टैंडर्ड (ओ) - 4 लाख रुपये |
वीएक्सआई - 4.28 लाख रुपये |
एलएक्सआई (ओ) - 4.43 लाख रुपये |
वीएक्सआई+ - 4.42 लाख रुपये |
वीएक्सआई (ओ) - 4.69 लाख रुपये |
एलएक्सआई (ओ) सीएनजी - 5.03 लाख रुपये |
वीएक्सआई+ - 4.79 लाख रुपये |
|
वीएक्सआई (ओ) एजीएस - 5.19 लाख रुपये |
|
वीएक्सआई+ एजीएस - 5.29 लाख रुपये |
|
एलएक्सआई (ओ) सीएनजी - 5.38 लाख रुपये |
|
वीएक्सआई (ओ) सीएनजी - 5.64 लाख रुपये |
मारुति ऑल्टो कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल है। इसमें 48पीएस 0.8 लीटर इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। एस-प्रेसो में 68पीएस 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। ये दोनों मॉडल सीएनजी वेरिएंट में भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : नई मारुति ऑल्टो एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 2022 में लॉन्चिंग की है तैयारी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में कारों में छह एयरबैग अनिवार्य किया है, यह नियम एक अक्टूबर से लागू होगा। हालांकि ज्यादा सेफ्टी फीचर से लैस होने के कारण कारें ज्यादा महंगी हो जाएंगी।
यह भी देखें: मारुति एस-प्रेसो ऑन रोड प्राइस