नई मारुति ऑल्टो एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 2022 में लॉन्चिंग की है तैयारी
प्रकाशित: दिसंबर 24, 2021 05:28 pm । भानु । मारुति ऑल्टो के10
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
- मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी नजर आ रही है ये कार, डिजाइन थीम पहले जैसी ही
- इंटीरियर की नहीं दिखी झलक, मौजूदा मॉडल जैसा डैशबोर्ड लेआउट आ सकता है इसमें
- लोअर वेरिएंट हो सकता है टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ मॉडल
- पहले की तरह 0.8 लीटर पेट्रोल और 1 लीटर पेट्रोल इंजन की दी जा सकती है चॉइस
- 3.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है नई ऑल्टो की प्राइस, जिसके पहले से ज्यादा होंगे दाम
मारुति की न्यू जनरेशन ऑल्टो एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। ये इसका लोअर वेरिएंट हो सकता है जो बिना व्हील कवर के नजर आया है। मारुति की 2022 में आठ प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना है और नई अल्टो कार भी उनमें से एक होगी।
नई जनरेशन मारुति ऑल्टो का डिजाइन थीम इसके मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आ सकता है जिसमें ग्रिल के अंदर बड़ी साइज का एयर इनटेक आएगा। कुल मिलाकर नई ऑल्टो अपने मौजूदा मॉडल से साइज में बड़ी भी होगी और इसके रियर प्रोफाइल में बॉक्सी शेप के टेललैंप्स नजर आएंगे।
2022 मारुति ऑल्टो के इंटीरियर की झलक एकबार भी सामने नहीं आई है, मगर कुछ स्पाय शॉट्स में रियर मिडिल पैसेंजर को छोड़कर बाकी सभी पैसेंजर के लिए इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट का फीचर देखा गया है। इसके डैशबोर्ड का लेआउट भी इसके मौजूदा मॉडल जैसा हो सकता है जिसमें टॉप पोर्शन पर सेंट्रल एयर वेंट्स नजर आएंगे और सेंटर कंसोल के बीच में इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इस कार के टॉप वेरिएंट में नई सेलेरियो जैसा 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इस अपडेटेड हैचबैक में ड्युअल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।
मारुति की नई ऑल्टो कार में मौजूदा मॉडल वाला (48 पीएस/69 एनएम) 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी की चॉइस भी दी गई है। वहीं कंपनी इसमें सेलेरियो वाले 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दे सकती है जो देश का सबसे माइलेज फ्रेंडली पेट्रोल मॉडल है। पहले के मुकाबले मारुति ऑल्टो की प्राइस ज्यादा रखी जा सकती है और इसके बेस वेरिएंट कीमत 3.5 लाख रुपये हो सकती है। पहले की तरह एंट्री लेवल कार सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से रहेगा।
यह भी देखें: मारुति ऑल्टो ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful