• English
  • Login / Register

10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 10 कारों में स्टैंडर्ड मिलता है ये खास सेफ्टी फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: फरवरी 22, 2023 11:37 am । स्तुतिरेनॉल्ट क्विड

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

Kwid, Nexon and Swift

भारत में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के साथ सेफ्टी नॉर्म्स भी दिन-ब-दिन कड़े होते जा रहे हैं। नए ग्लोबल एनकैप प्रोटोकॉल के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी) फीचर अब सभी कारों में दिया जाना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में कई कार कंपनियों ने अपने कुछ मॉडल्स में इस सेफ्टी फीचर को देना स्टैंडर्ड कर दिया है।

ईएससी एक एक्टिव सेफ्टी फीचर है जो गाड़ी को अचानक ब्रेक लगाने पर कंट्रोल में रखता है। हमनें 10 लाख रुपये से कम प्राइस वाली कारों की लिस्ट तैयार की है जिसमें ईएससी फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं आगे :-

रेनो क्विड 

Renault Kwid

कीमत : 4.70 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये 

क्विड इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है जिसके सभी वेरिएंट्स में ईएससी फीचर स्टैंडर्ड मिलता है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी दिए गए हैं। 

रेनो ट्राइबर 

Renault Triber

कीमत : 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये

रेनो ट्राइबर भारत की एंट्री लेवल कॉम्पेक्ट एमपीवी कार है जिसके सभी वेरिएंट्स में ईएससी फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इस कार में चार एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।  

रेनो काइगर 

Renault Kiger

कीमत : 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये 

काइगर रेनो की सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसके सभी वेरिएंट्स में ईएससी सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें चार एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

निसान मैग्नाइट 

Nissan Magnite

कीमत : 6 लाख रुपये से 10.94 लाख रुपये 

रेनो काइगर के निसान वर्जन मैग्नाइट में भी ईएससी फीचर दिया गया है। यह सेफ्टी फीचर इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स के साथ स्टैंडर्ड मिलता है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी दिए गए हैं।  

मारुति स्विफ्ट 

Maruti Swift

कीमत : 6 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये

मारुति की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार स्विफ्ट में भी ईएससी फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। 

जरूरी सेफ्टी फीचर्स की कमी के चलते स्विफ्ट कार को अपडेटेड ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में पहले केवल 1-स्टार रेटिंग मिली थी। यदि क्रैश टेस्ट दोबारा होता है तो ऐसे में इस गाड़ी को अब ईएससी और हिल होल्ड कंट्रोल फीचर शामिल होने के चलते पहले से ज्यादा बेहतर सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है।

मारुति बलेनो 

Maruti Baleno

कीमत : 6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये

मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को हाल ही में अपग्रेड किया गया है। इसमें ईएससी (स्टैंडर्ड) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई अतिरिक्त कनेक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस गाड़ी में छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, आइएसोफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर्स और 360-डिग्री जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।  

नोट: बलेनो के क्रॉस-बैज्ड वर्जन टोयोटा ग्लैंजा में भी ईएससी और हिल होल्ड फीचर स्टैंडर्ड मिलता है। इस गाड़ी की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है। 

मारुति डिजायर 

Maruti Dzire

कीमत : 6.44 लाख रुपये से 9.31 लाख रुपये

डिजायर सेगमेंट की इकलौती सब-कॉम्पेक्ट सेडान कार है जिसके सभी वेरिएंट्स में ईएससी फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इस सेडान कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड-सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। 

मारुति ब्रेजा 

Maruti Brezza

कीमत : 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये 

ब्रेज़ा कार के सभी वेरिएंट्स में ईएससी फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। इस गाड़ी के केवल दो वेरिएंट्स एलएक्सआई और वीएक्सआई ही ऐसे हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है। इस एसयूवी कार में छह एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन  

Tata Nexon

कीमत : 7.80 लाख रुपये से 14.80 लाख रुपये 

नेक्सन कार के सभी वेरिएंट्स में ईएससी फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। ब्रेजा के मुकाबले इस गाड़ी के कई सारे वेरिएंट्स 10 लाख रुपये से सस्ते हैं। नेक्सन एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आइएसोफिक्स चाइल्ड-सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

मारुति अर्टिगा 

Maruti Ertiga

कीमत : 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये 

ट्राइबर के बाद अर्टिगा इकलौती एमपीवी कार है जिसमें ईएससी फीचर स्टैंडर्ड मिलता है। ब्रेजा की तरह ही इस एमपीवी कार के केवल दो वेरिएंट्स एलएक्सआई और वीएक्सआई की कीमत 10 लाख रुपये से कम है। इस एमपीवी कार में चार एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।  

यह इस लिस्ट की दस सस्ती कारें है जो ईएससी फीचर के साथ आती हैं। नए नॉर्म्स लागू होने से यह सेफ्टी फीचर्स दूसरी छोटी व कॉम्पेक्ट कारों में भी स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience