• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटरः क्या करना चाहिए इसका इंतजार, या फिर मुकाबले में मौजूद दूसरी कारें हैं ज्यादा बेहतर, सबकुछ जानिए यहां

प्रकाशित: जून 05, 2023 01:20 pm । भानुहुंडई एक्सटर

  • 355 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Exter: Buy or Hold

जुलाई में हुंडई अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करने जा रही है जिसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से तो रहेगा ही साथ ही में ये कुछ प्रीमियम हैचबैक्स और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को भी कड़ी टक्कर देगी। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और कुछ डीटेल्स भी सामने आई है जिससे आप ये तय कर सकते हैं कि आपको एक्सटर लेनी चाहिए या फिर इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारें। लेकिन हमनें भी इसे आपके लिए दूसरी कारों से कंपेयर किया है जिसकी पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगेः

मॉडल

कीमत (एक्सशोरूम)

हुंडई एक्सटर

6 लाख रुपये से शुरू (संभावित)

टाटा पंच

6 लाख रुपये से लेकर  9.52 लाख रुपये तक

रेनो काइगर/निसान मैग्नाइट

6 लाख रुपये से लेकर  11.23 लाख रुपये तक

मारुति फ्रॉन्क्स

7.46 लाख रुपये से लेकर  13.13 लाख रुपये तक

हुंडई वेन्यू/किआ सोनेट/टाटा नेक्सन/मारुति ब्रेजा

7.77 लाख रुपये से लेकर  14.89 लाख रुपये तक

मारुति स्विफ्ट/हुंडई ग्रैंड आई10 निओस/मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा/हुंडई आई20

5.73 लाख रुपये से लेकर  11.88 लाख रुपये तक

टाटा पंचः 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और अच्छे फीचर्स के लिए चुनें इसे 

Tata Punch

हुंडई एक्सटर का सीधा मुकाबला टाटा पंच से रहेगा। टाटा की इस माइक्रो एसयूवी कार में 88 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी की चॉइस दी गई है। फीचर्स के तौर पर इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस एवं ईबीडी, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसे ग्लोबल एनकैप से पुरानी प्रक्रिया के दौरान 5 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग भी मिल चुकी है। हालांकि पंच का इंजन उतना ज्यादा स्मूद नहीं है जो सिटी ड्राइविंग के हिसाब से तो अच्छा है मगर ये हाईवे पर उतना दमदार नजर नहीं आता है। 

निसान मैग्नाइट/रेनो काइगरः बड़े साइज और अच्छे क्रैश टेस्ट स्कोर के लिए चुनें इन्हें 

Nissan Magnite
Renault Kiger

यदि आपको थोड़े बड़े साइज की एसयूवी चाहिए तो आप रेनो काइगर या निसान मैग्नाइट में से किसी एक को चुन सकते हैं। दोनों सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में 72 पीएस पावरफुल 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 100 पीएस पावरफुल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इन दोनों कारों में  8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और यहां तक ​​कि एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

हालांकि इन दोनों कारों के फुल फीचर लोडेड वेरिएंट्स का कंपेरिजन एक्सटर से नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इन्हें आप इनके बड़े साइज और 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के लिए ही चुन सकते हैं। इसके अलावा हुंडई एसयूवी के कंपेरिजन में आपको इनमें केबिन क्वालिटी से समझौता करना पड़ सकता है। 

मारुति फ्रॉन्क्सः प्रीमियम लुक्स और स्पेस के लिए चुनें इसे 

Maruti Fronx

मारुति फ्रॉन्क्स जिसका इस समय तो देश में किसी दूसरी कार से कोई मुकाबला नहीं है मगर आप इसे भी चुन सकते हैं। फ्रॉन्क्स में आपको ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा और साथ ही इसके लुक्स काफी प्रीमियम है और इसके लोअर वेरिएंट्स की कीमत एक्सटर के बराबर हो सकती है। इसके लोअर वेरिएंट्स में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इस इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है जबकि इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है। 

हुंडई वेन्यू/टाटा नेक्सन/किया सोनेट/मारुति ब्रेजाः डीजल इंजन और ज्यादा स्पेस के लिए चुने इन्हें 

Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet and Maruti Brezza

यदि आप डीजल इंजन वाली एसयूवी लेना चाहते हैं तो अपना बजट बढ़ाकर हुंडई वेन्यू,टाटा नेक्सन या किया सोनेट जैसी कारें ले सकते हैं। हालांकि एक्सटर की संभावित कीमत को देखते हुए आप इन कारों के पेट्रोल वेरिएंट्स ही ले पाएंगे जिनमें मारुति ब्रेजा भी शामिल है। फीचर्स से समझौता करने की एवज में आपको इन कारों में ज्यादा स्पेस और अच्छी परफॉर्मेंस का फायदा भी मिलेगा। 

मारुति स्विफ्ट/हुंडई ग्रैंड आई10 निओस/मारुति बलेनो/ टोयोटा ग्लैंजा/हुंडई आई20ः अफोर्डेबल प्राइस के लिए चुनें इन्हें 

Maruti Swift, Hyundai Grand i10 Nios, Maruti Baleno, Toyota Glanza and Hyundai i20

यदि आप ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और एसयूवी स्टाइलिंग से समझौता कर सकते हैं तो आप इन हैचबैक कारों को भी चुन सकते हैं। स्विफ्ट और आई10 लेकर आप पैसों की बचत कर फीचर लोडेड वेरिएंट्स भी खरीद सकते हैं। हुंडई आई20 को छोड़कर इन हैचबैक कारों में आपको सीएनजी का विकल्प भी मिल जाएगा। 

हुंडई एक्सटरः एसयूवी जैसी अपील, प्रीमियम फीचर्स और स्मूद इंजन के लिए चुनें इसे 

Hyundai Exter

यदि आपको उपर बताए गए मॉडल्स में से किसी में भी रुचि नहीं है तो आपको हुंडई एक्सटर और उसकी वेरिएंट अनुसार एक एक डीटेल का इंतजार करना चाहिए। हुंडई एक्सटर कार में 83 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ साथ सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी दिया जाएगा। ये इंजन काफी स्मूद है और सिटी एवं हाईवे पर इससे अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी। एक्सटर के लुक्स भी काफी प्रीमियम है और इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स के साथ साथ एबीएस एवं ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। हालांकि अभी इसकी पूरी फीचर लिस्ट सामने नहीं आई है मगर इसमें सनरूफ और डैशकैम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलना तय है और इसमें बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,क्रुज कंट्रोल जैसे और अच्छे फीचर्स मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है। 

यह भी पढ़ेंः हुंडई ने एक्सटर एसयूवी के रियर डिजाइन की दिखाई झलक, जल्द होगी लॉन्च

इनमें से कौनसा मॉडल आपको आ रहा है ज्यादा पसंद, कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें जरूर बताएं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
jitendra kumar kar
Jun 5, 2023, 2:16:00 PM

Iam weating for this

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience