हुंडई ने एक्सटर एसयूवी के रियर डिजाइन की दिखाई झलक, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 30, 2023 03:41 pm । स्तुति । हुंडई एक्सटर
- 908 Views
- Write a कमेंट
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी को टक्कर देने वाली इस कार को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा
- हुंडई ने टीजर के जरिए एक्सटर एसयूवी की पूरी एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठा दिया है।
- यह गाड़ी पांच वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट वेरिएंट में आएगी।
- इस माइक्रो एसयूवी कार में 1.2-लीटर इंजन दिया जाएगा जो पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शंस के साथ मिलेगा।
- यह सेगमेंट की पहली माइक्रो एसयूवी कार होगी जिसमें सनरूफ और ड्यूल डैशकैम सेटअप दिया जाएगा।
- हुंडई एक्सटर एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
हुंडई ने एक्सटर माइक्रो एसयूवी की रियर डिजाइन से पर्दा उठा दिया है और अब इस कार के एक्सटीरियर डिजाइन की पूरी झलक सामने आ गई है। हुंडई एक्सटर में क्या कुछ मिलेगा ख़ास, चलिए जानते हैं इसके बारे में यहां:
रियर डिजाइन
हुंडई ने एक्सटर कार की रियर साइड पर दूसरी एसयूवी कारों की तरह ही ऊंचा उठा हुआ बॉडी स्टांस दिया है। इस माइक्रो एसयूवी में पीछे की तरफ एच-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, जिन्हें ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है और इस ब्लैक स्ट्रिप के बीच में 'हुंडई' लोगो पोजिशन किया गया है। आगे की तरफ भी इसमें रियर साइड जैसी ही एच-पैटर्न वाली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) दी गई है। इसमें रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो इसे ज्यादा दमदार लुक दे रही है।
अब तक सामने आई जानकारियां
हुंडई ने इस अपकमिंग कार के इंटीरियर से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी जरूर साझा कर दी है। इस माइक्रो एसयूवी में वॉइस-असिस्टेड सिंगल-पेन सनरूफ और ड्यूल डैश कैम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि इस कार में बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर प्राइस एनालिसिसः क्या टाटा पंच से सस्ती होगी ये माइक्रो एसयूवी कार, जानिए यहां
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सभी पांचों सीटों के लिए रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट्स में हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
इंजन व ट्रांसमिशन
हुंडई एक्सटर कार दो इंजन: 1.2-लीटर पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में आएगी। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा, जबकि सीएनजी वर्जन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
प्राइस व कंपेरिजन
हुंडई की यह माइक्रो एसयूवी कार पांच वेरिएंट्स: ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में आएगी। अनुमान है इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा।