• English
  • Login / Register

दिसंबर 2016 में किस कंपनी ने बेची कितनी कारें, जानिये यहां

संशोधित: जनवरी 04, 2017 07:51 pm | tushar

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

बीते साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर कार कंपनियों, डीलरों और ग्राहकों के लिहाज़ से काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। पहले नवंबर में नोटबंदी के चलते 500 और 1000 के नोट बैन हो गए, इस वजह से कारों की बिक्री पर असर पड़ना लाजिमी था। दूसरा, ग्राहक भी नए साल में ही बनीं और रजिस्टर्ड हुई कारें खरीदना पसंद करते हैं, लिहाजा कार कंपनियों और डीलरों के लिए साल का यह महीना पहले से ही चुनौती भरा रहता है। यहां हम बात करेंगे दिसंबर-2016 में कार कंपनियों को मिले बिक्री के आंकड़ों की... बढ़ते हैं आगे और जानते हैं कि किस कंपनी के खाते में आए सफलता के आंकड़े और किस की बिक्री गिरी...

मारूति सुज़ुकी

हर बार की तरह सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े मारूति सुज़ुकी ने जुटाए हैं। हालांकि साल 2015 की तुलना में दिसंबर 2016 में कंपनी की बिक्री 4.4 फीसदी कम रही। दिसंबर 2016 में मारूति ने 106,414 कारें बेचीं, जबकि दिसंबर 2015 में बिक्री का आंकड़ा 111,333 कारों का था।

  • दिसंबर 2015 की तुलना में कंपनी ने दिसंबर 2016 में सियाज़ की 870 यूनिट ज्यादा बेचीं।
  • जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेज़ा ने बिक्री के अच्छे आंकड़े दिलाएं। इनका आंकड़ा दिसंबर 2015 की तुलना में इस बार 6,904 यूनिट ज्यादा रहा। हालांकि इन में भी सबसे बड़ा हिस्सा विटारा ब्रेज़ा का ही रहा।
  • मारूति की छोटी कारों की मांग इस बार कम रही, ऑल्टो और वेगन-आर की बिक्री 15.3 फीसदी और स्विफ्ट, रिट्ज, सेलेरियो, बलेनो और डिजायर की बिक्री 8.6 फीसदी तक घटी।
  • कैब सेगमेंट की स्विफ्ट डिजायर की बिक्री में 29.2 फीसदी की गिरावट आई, वहीं ईको और ओमिनी की बिक्री भी 17.1 फीसदी कम हुई।

हुंडई

साल 2016 में हुंडई की बिक्री में 5.2 फीसदी का इज़ाफा हुआ। हालांकि, दिसंबर महीने में बिक्री 4.31 फीसदी तक घट गई। दिसम्बर 2016 में हुंडई ने कुल 40,057 कारें बेचीं, जबकि दिसम्बर 2015 में यह आंकड़ा 41,861 कारों का था। साल 2016 में कंपनी का ध्यान सबसे ज्यादा नई एलांट्रा और नई ट्यूसॉन पर रहा लेकिन बिक्री के बड़े आंकड़े दिलाने में अहम भूमिका क्रेटा, ग्रैंड आई10 और एलीट आई20 ने ही निभाई।

होंडा

दिसंबर 2016 में होंडा ने कुल 10,071 कारें बेचीं। यह आंकड़ा दिसम्बर 2015 की तुलना में 18.64 फीसदी कम है। होंडा ने दिसम्बर 2015 में 12,379 कारें बेचीं थी। बीते साल दिसंबर में बेची गई कारों में अमेज़ की 3,322 यूनिट और सिटी सेडान की 2,898 यूनिट शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक नोटबंदी के चलते नवंबर और दिसंबर 2016 की बिक्री गंभीर तौर पर प्रभावित हुई। उम्मीद है कि साल 2017 में कार बाज़ार के हालात सामान्य होते ही होंडा को भी अच्छी बिक्री के आंकड़े मिलेंगे।

महिन्द्रा

दिसंबर 2016 में महिन्द्रा ने कुल 16,698 कारें बेचीं, दिसंबर 2015 में महिन्द्रा की बिक्री का आंकड़ा 18,197 कारों था। यहां 1481 कारों की कम बिक्री के साथ महिन्द्रा को इस दिसबंर में 8.15 फीसदी का नुकसान हुआ है।

टाटा

टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2016 में 10,827 कारें बेचीं, दिसंबर 2015 की तुलना में यह 35 फीसदी ज्यादा है। टाटा मोटर्स को बिक्री के अच्छे आंकड़े टियागो हैचबैक ने दिलाए हैं। टियागो की हर महीने 4 से 6 हजार यूनिट बिक रही हैं।

टोयोटा

जापान कार कंपनी टोयोटा ने भी दिसंबर 2016 में अच्छा प्रदर्शन किया। टोयोटा ने घरेलू बाजार में दिसंबर महीने में 12,747 कारें बेचीं, जबकि दिसंबर 2015 में टोयोटा की बिक्री का आंकड़ा 10,466 कारों का था। टोयोटा की बिक्री में 22.07 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। टोयोटा की सफलता में इस साल इनोवा क्रिस्टा, नई फॉर्च्यूनर और नई इटियॉस अहम रहीं।

रेनो

रेनो के लिए भी साल 2016 काफी अच्छा रहा। साल 2016 में रेनो की ग्रोथ में 146 फीसदी का इज़ाफा हुआ। बात करें दिसम्बर 2016 की तो इस महीने में भी कंपनी को बिक्री के अच्छे आंकड़े मिले हैं, दिसंबर-2016 में 11,244 कारें बिकीं, जबकि दिसंबर 2015 में यह आंकड़ा 10,292 कारों का था। इस महीने में कंपनी ने 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।

निसान-डैटसन

निसान का दावा है उसने दिसम्बर 2016 में 3,711 कारें घरेलू बाजार में बेचीं। दिसंबर-2015 में यह आंकड़ा 3,065 कारों का था। इस साल निसान ने 21 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। बात करें डैटसन की तो बीते साल कंपनी ने यहां रेडी-गो हैचबैक को लॉन्च किया था। इसकी हर महीने करीब 3000 यूनिट बिक रही हैं।

फोर्ड

साल 2016 में वैसे तो फोर्ड ने अच्छा प्रदर्शन किया, अच्छी बिक्री के कारण कंपनी की सालाना ग्रोथ में इजाफा भी हुआ, लेकिन दिसंबर 2016 में कंपनी को 2015 के मुकाबले बिक्री के कम आंकड़े मिले। दिसंबर 2016 में फोर्ड ने 5,566 कारें बेचीं, जबकि दिसंबर 2015 में यह आंकड़ा 5,924 कारों का था। इस महीने फोर्ड की बिक्री 6.04 फीसदी घट गई।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience